छिटक न जाएं, इसलिए भाजपा साध रही अपने कार्यकर्त्ताओं को

0
121
  • कांग्रेस के संभागीय सम्मेलन से पहले भाजपा के प्रदेश प्रभारी माथुर का बस्तर में ताबड़तोड़ कार्यक्रम

जगदलपुर जिस तरह बस्तर संभाग में भाजपा और वामपंथी दलों के कार्यकर्त्ता तेजी से कांग्रेस का दामन थाम रहे हैं, उससे लगता है भाजपा के शीर्ष नेता थोड़ा विचलित हो उठे हैं। शायद यही वजह है कि यहां प्रस्तावित कांग्रेस के संभागीय सम्मेलन के ठीक पहले भाजपा के छत्तीसगढ़ प्रभारी का दौरा बस्तर संभाग में तय हो गया है।भाजपा के प्रदेश प्रभारी ओम माथुर के बस्तर संभाग के दौरे का कार्यक्रम प्रदेश भाजपा कार्यालय से जारी हुआ है। इसके मुताबिक श्री माथुर 28 से 31 मई तक बस्तर संभाग के प्रायः सभी जिलों का दौरा करेंगे। वे 28 मई को सुबह 10.30 बजे हेलीकाप्टर के जरिए सुकमा जिले के ग्राम झापरा पहुंचेंगे। झापरा में 11 से 11.30 बजे तक मन की बात कार्यक्रम के तहत कार्यकर्त्ताओं से रूबरू होंगे। वहां से प्रस्थान कर श्री माथुर दोपहर 12 बजे सुकमा पहुंचेंगे, जहां वे विधानसभा कोर कमेटी की फिर जिला भाजपा की बैठक लेंगे और पत्रकारों से चर्चा करेंगे। सुकमा के कार्यक्रमों से फारिग होने के बाद वे पुनः झापरा हेलीपेड जाएंगे, जहां से सीधे जगदलपुर के लिए उड़ान भरेंगे। वे शाम करीब 4 बजे जगदलपुर पहुंचेंगे और यहां जिला भाजपा कार्यालय में शाम 4.15 बजे से 6.15 बजे तक क्रमशः जिला भाजपा और बस्तर विधानसभा क्षेत्र कोर कमेटी की बैठक लेंगे। वे जगदलपुर में रात्रि विश्राम करेंगे। दूसरे दिन 29 मई को ओम माथुर सुबह 9 बजे हेलीकाप्टर द्वारा नारायणपुर के लिए प्रस्थान करेंगे। नारायणपुर में वे सुबह पत्रकारों से चर्चा उपरांत विधानसभा कोर कमेटी और जिला भाजपा की बैठक लेंगे। नारायणपुर से उड़ान भरकर ओम माथुर दोपहर 1.20 बजे कोंडागांव जिला मुख्यालय पहुंचेंगे। वहां वे भोजन उपरांत पत्रकारों से चर्चा करेंगे। इसके बाद छ्ग भाजपा प्रभारी श्री माथुर कोंडागांव में दोपहर ढाई बजे से शाम पांच बजे तक क्रमशः जिला भाजपा, केशकाल विधानसभा क्षेत्र कोर कमेटी और कोंडागांव विधानसभा क्षेत्र कोर कमेटी की बैठक लेंगे। वहां से वे शाम 6 बजे फिर जगदलपुर लौट आएंगे और शाम को ही जगदलपुर विधानसभा क्षेत्र कोर कमेटी की बैठक लेने के बाद यहीं पर भोजन एवं रात्रि विश्राम करेंगे। 30 मई को सुबह 9.50 बजे हेलीकाप्टर द्वारा बीजापुर के लिए रवाना होंगे। वहां वे पत्रकारों से चर्चा करेंगे। इसके बाद जिला भाजपा एवं विधानसभा कोर कमेटी की बैठक लेंगे। बीजापुर के कार्यक्रमों के बाद श्री माथुर दंतेवाड़ा जाएंगे। जहां वे जिला भाजपा एवं विधानसभा कोर कमेटी की बैठक लेंगे, पत्रकारों से चर्चा करेंगे और मां दंतेश्वरी के दर्शन उपरांत जगदलपुर आ जाएंगे। यहां शाम को वे जगदलपुर विधानसभा कोर कमेटी की बैठक लेंगे। रात्रि विश्राम के बाद माथुर 31 मई को सुबह 10 बजे जगदलपुर में पत्रकारों से मुख़ातिब होंगे। फिर चित्रकोट विधानसभा क्षेत्र कोर कमेटी की बैठक लेकर हेलीकाप्टर द्वारा कांकेर रवाना होंगे। वहां वे भानुप्रतापपुर विधानसभा कोर कमेटी और अंतागढ़ विधानसभा कोर कमेटी की अलग अलग बैठक लेंगे। वहां पत्रकारों से चर्चा के बाद श्री माथुर कांकेर विधानसभा क्षेत्र कोर कमेटी की बैठक लेंगे।

कार्यकर्त्ताओं को पार्टी से जोड़े रखने की कवायद

माथुर के इस ताबड़तोड़ बस्तर दौरे को कांग्रेस के संभागीय सम्मेलन से जोड़कर देखा जा रहा है। सियासी पंडितों का कहना है कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के सत्तासीन होने के बाद जिस तरह से भाजपा में भगदड़ की स्थिति मची हुई है और कार्यकर्त्ता पार्टी से छिटक कर कांग्रेस का दामन थामने लगे हैं, उसे देखते हुए पार्टी नेतृत्व ने कार्यकर्त्ताओं को थामे रखने की कवायद शुरू की है। माथुर जमीनी कार्यकर्त्ताओं को साथ जोड़े रखने में सिद्धहस्त माने जाते हैं। संभवतः इसी उद्देश्य से पार्टी नेतृत्व ने उनका सघन बस्तर दौरा कार्यक्रम आयोजित किया है। कम्युनिस्ट पार्टी के भी कार्यकर्त्ता कांग्रेस के हाथ से हाथ मिलाते जा रहे हैं। बस्तर आदिवासी बहुल संभाग है और छत्तीसगढ़ की सत्ता का रास्ता यहीं से खुलता है।