- अनेक ग्राम पंचायतों में होगा सीसी रोड, पुलिया व देवगुड़ी का निर्माण
- वनांचल के विकास को मुख्यमंत्री बघेल दे रहे हैं प्राथमिकता : बेंजाम
लोहंडीगुड़ा चित्रकोट क्षेत्र के विधायक राजमन बेंजाम ने रविवार को छिंदगढ़ विकासखंड की कई ग्राम पंचायतों को लाखों रुपयों के निर्माण कार्यों की सौगात दी।. उन्होंने इन कार्यों का भूमिपूजन भी किया। बेंजाम ने छिंदगढ़ ब्लाक की ग्राम पंचायत बोकड़ा ओडार में मुख्य मार्ग से आयतू घर तक 10 लाख की लागत से 250 मीटर सीसी सड़क निर्माण, शिव मंदिर मार्ग पर 2 नग 1.50 मीटर स्पॉन पुलिया निर्माण लागत 8.40 लाख, ग्राम पंचायत कुकानार की इंदिरा कालोनी में 300 मीटर सीसी सड़क निर्माण लागत 15 लाख, बस्तर विकास प्राधिकरण मद से ग्राम पंचायत कूकानार के पेरमा पारा मार्ग में 2 मीटर स्पॉन पुलिया निर्माण लागत 6 लाख रुपए, भंडाररास पुजारीपारा से कलारपारा तक 250 मीटर सीसी सड़क निर्माण लागत 10 लाख, ग्राम पंचायत बोदारास में मंजारपारा मेन रोड से पनारापारा तक 250 मीटर सीसी सड़क निर्माण लागत 10 लाख, बस्तर विकास प्राधिकरण मद से ग्राम पंचायत बोदारास में भंडारिन माता देवगुड़ी निर्माण लागत 5 लाख रु. ग्राम पंचायत बोदारास के आश्रित ग्राम कुम्हाररास में भंडारिन माता देवगुड़ी निर्माण लागत 5 लाख रु. ग्राम पंचायत पेदारास के पुजारीपारा पहुच मार्ग पर दो नग 1.50 मीटर स्पॉन पुलिया निर्माण लागत 8.40 लाख, ग्राम पंचायत टांगररास में महिमा मार्ग पर दो नग 2 मीटर स्पॉन पुलिया निर्माण 12.40 लाख रु. भूमिपूजन किया। इस दौरान विधायक राजमन बेंजाम ने ग्राम पंचायत कुकानार में गौठान का निरीक्षण भी किया