विधायक राजमन ने छिंदगढ़ ब्लॉक को दी लाखों की सौगात

0
168
  • अनेक ग्राम पंचायतों में होगा सीसी रोड, पुलिया व देवगुड़ी का निर्माण
  • वनांचल के विकास को मुख्यमंत्री बघेल दे रहे हैं प्राथमिकता : बेंजाम

लोहंडीगुड़ा चित्रकोट क्षेत्र के विधायक राजमन बेंजाम ने रविवार को छिंदगढ़ विकासखंड की कई ग्राम पंचायतों को लाखों रुपयों के निर्माण कार्यों की सौगात दी।. उन्होंने इन कार्यों का भूमिपूजन भी किया। बेंजाम ने छिंदगढ़ ब्लाक की ग्राम पंचायत बोकड़ा ओडार में मुख्य मार्ग से आयतू घर तक 10 लाख की लागत से 250 मीटर सीसी सड़क निर्माण, शिव मंदिर मार्ग पर 2 नग 1.50 मीटर स्पॉन पुलिया निर्माण लागत 8.40 लाख, ग्राम पंचायत कुकानार की इंदिरा कालोनी में 300 मीटर सीसी सड़क निर्माण लागत 15 लाख, बस्तर विकास प्राधिकरण मद से ग्राम पंचायत कूकानार के पेरमा पारा मार्ग में 2 मीटर स्पॉन पुलिया निर्माण लागत 6 लाख रुपए, भंडाररास पुजारीपारा से कलारपारा तक 250 मीटर सीसी सड़क निर्माण लागत 10 लाख, ग्राम पंचायत बोदारास में मंजारपारा मेन रोड से पनारापारा तक 250 मीटर सीसी सड़क निर्माण लागत 10 लाख, बस्तर विकास प्राधिकरण मद से ग्राम पंचायत बोदारास में भंडारिन माता देवगुड़ी निर्माण लागत 5 लाख रु. ग्राम पंचायत बोदारास के आश्रित ग्राम कुम्हाररास में भंडारिन माता देवगुड़ी निर्माण लागत 5 लाख रु. ग्राम पंचायत पेदारास के पुजारीपारा पहुच मार्ग पर दो नग 1.50 मीटर स्पॉन पुलिया निर्माण लागत 8.40 लाख, ग्राम पंचायत टांगररास में महिमा मार्ग पर दो नग 2 मीटर स्पॉन पुलिया निर्माण 12.40 लाख रु. भूमिपूजन किया। इस दौरान विधायक राजमन बेंजाम ने ग्राम पंचायत कुकानार में गौठान का निरीक्षण भी किया

और रीपा में कार्यरत महिला स्व-सहायता समूह की महिलाओं ने भेंट कर रीपा में चल रही कार्य की जानकारियां ली। विधायक बेंजाम ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि हमारी सरकार सुदूर अंचलों की ग्राम पंचायतों की जरूरतों को ध्यान में रखकर विकास कार्यो की स्वीकृति दे रही है। प्रदेश में जब से भूपेश बघेल की सरकार आई है, सुदूर वनांचलों की ग्राम पंचायतों का विकास तेजी से हो रहा है। छिंदगढ़ ब्लॉक की इन पंचायतों के लिए मैं जब से विधायक बना बेहद चिंतित रहता था, लेकिन भूपेश बघेल की सरकार ने मेरी चिंता को दूर कर दिया है। जैसे ही मैंने इन पंचायतों की जानकारी मुख्यमंत्री के समक्ष रखा, उन्होंने तत्काल संज्ञान में लिया और संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया। राजमन बेंजाम ने कहा कि कुकानार जैसे सुदूर अंचल के गरीब आदिवासी बच्चों की अच्छी शिक्षा के लिए हमारी सरकार ने स्वामी आत्मानंद स्कूल खोला है। जहां पर आसपास के बच्चे पढ़ाई कर आने वाले समय में इस क्षेत्र का नाम रोशन करेंगे। कुछ वर्ष पहले तक पूंजीपतियों के बच्चे ही अंग्रेजी मीडियम स्कूलों में पढ़ते थे, लेकिन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मंशा थी कि हमारे गांव के गरीब आदिवासी बच्चे भी इंग्लिश मीडियम में पढ़ें और उनका यह सपना साकार होता दिख रहा है।