बालोद में किया गया विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन

0
33

बालोद राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा संचालित योजनाओं के क्रियान्वयन एवं प्रचार-प्रसार हेतु तथा छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा जारी स्टेट प्लॉन ऑफ एक्शन के अनुसार जिला न्यायाधीश बालोद डॉ० प्रज्ञा पचौरी, अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बालोद के निर्देशानुसार एवं श्रीमती सुमन सिंह, सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बालोद के मार्गदर्शन में विश्व एड्स दिवस के अवसर पर जिला न्यायालय बालोद में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बालोद एवं स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त तत्वाधान में जिला न्यायालय परिसर में संचालित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में विधिक जागरूकता स्टॉल लगाया गया।

उक्त स्टॉल में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बालोद के पैरालिगल वालिटियर्स के द्वारा जिला न्यायालय के न्यायिक अधिकारीगण, अधिवक्तागण एवं पक्षकारों को एड्स से बचाव के प्रतिकात्मक स्वरूप रिबन लगाया गया। न्यायालय में आने वालों पक्षकारों को एच०आई०वी/एड्स से फैलने एवं बचाव के संबंध में जानकारी देकर पाम्पलेट वितरण किया गया। दिनांक 16.12.2023 को आयोजित होने वाली नेशनल लोक अदालत के संबंध में जानकारी दी गई।