युक्तियुक्तकरण में स्कूलों का चिन्हांकन शासन के मापदंड के आधार पर करें: कलेक्टर विजय

0
66
  •  विकासखंड स्तरीय समिति द्वारा की गई कार्रवाई की समीक्षा

जगदलपुर कलेक्टर विजय दयाराम के. ने युक्तियुक्तकरण के लिए विकासखंड स्तरीय समिति द्वारा की गई कार्रवाई की समीक्षा करते हुए कहा कि स्कूलों के युक्तियुक्तकरण के लिए शासन द्वारा निर्धारित मापदंड के आधार पर सर्वे करें। विशेष कर मेरिट, सेटअप और दूरी के आधार पर स्कूलों का चिन्हांकन करें।

कलेक्टर ने मंगलवार को जिला कार्यालय के प्रेरणा सभाकक्ष में आयोजित बैठक में जिले के सभी अनुभाग द्वारा स्कूलों के युक्तियुक्तकरण की गई तैयारियों की समीक्षा की। बैठक में अनुविभागीय दंडाधिकारियों ने अपने अनुभाग के स्कूलों की जानकारी देते हुए स्कूल की आवश्यकता और सेटअप के आधार पर, एक ही परिसर में संचालित विद्यालयों की दस से कम दर्ज की संख्या वाले विद्यालयों शहरी क्षेत्र हेतु 30 से कम दर्ज संख्या एवं ग्रामीण क्षेत्र हेतु 10 से कम दर्ज संख्या के चिन्हाकन की गतिविधि की जानकारी दी। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ शप्रकाश सर्वे, समस्त अनुविभागीय दंडाधिकारी, जिला शिक्षा अधिकारी बलिराम बघेल, डीएमसी, बीआरसी सहित शिक्षा विभाग के अन्य अधिकारी उपस्थित थे।