छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस पर दिए जाने वाला प्रतिष्ठित बाबा गुरु घासीदास सम्मान 2020 के लिए इस वर्ष किसी का चयन एवं सम्मान की घोषणा नहीं किए जाने के विरोध में भाजपा जिला बालोद अनुसूचित जाति मोर्चा के द्वारा मुख्यमंत्री के नाम से अपर कलेक्टर बालोद को ज्ञापन दिया गया।

0
382

दल्ली राजहरा:-छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस पर सामाजिक चेतना एवं सामाजिक न्याय के लिए दिए जाने वाला प्रतिष्ठित बाबा गुरु घासीदास सम्मान 20 20 के लिए इस वर्ष किसी का चयन नहीं किए जाने एवं सम्मान की घोषणा नहीं किए जाने के विरोध में अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष माननीय श्री नवीन मार्कंडेय जी के निर्देशानुसार भारतीय जनता पार्टी जिला बालोद अनुसूचित जाति मोर्चा के द्वारा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नाम से अपर कलेक्टर बालोद को आज दिनांक 2 नवंबर को ज्ञापन दिया गया।

This image has an empty alt attribute; its file name is image-21.png

ज्ञापन में उल्लेख किया गया है कि बाबा गुरु घासीदास जी छत्तीसगढ़ प्रदेश के अनुसूचित जाति के महान संत एवं प्रेरणा पुरुष है उनके प्रति लाखों सामाजिक जनों की असीम श्रद्धा है जो सतनाम पंथ के अनुयाई हैं और उनके बताए मार्ग पर चलकर सामाजिक सुधार के क्षेत्र में सक्रिय रहते हैं।

This image has an empty alt attribute; its file name is image-25.png

छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना वर्ष 2000 के पश्चात से ही छत्तीसगढ़ के महान विभूति संत गुरु बाबा घासीदास जी के नाम से दिए जाने वाला राज्य अलंकरण पुरस्कार की इस वर्ष प्रदेश सरकार ने घोषणा नहीं की है जिससे छत्तीसगढ़ प्रदेश के अनुसूचित जाति समाज स्वयं को काफी आहट एवं अपमानित महसूस कर रहा है ।

This image has an empty alt attribute; its file name is image-15.png

शासन द्वारा बाबा गुरु घासीदास सम्मान अलंकरण पुरस्कार घोषित नहीं किए जाने से अनुसूचित जाति समाज की भावनाओं को ठेस पहुंची है साथी समाज के आराध्य संतों की उपेक्षा हुई है इस कृत्य की अनुसूचित जाति मोर्चा कड़े शब्दों में निंदा करते हुए मांग करती है कि तत्काल बाबा गुरु घासीदास पुरस्कार की घोषणा की जाए अन्यथा भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति मोर्चा पूरे प्रदेश में 5 नवंबर 20 20 के पश्चात धरना प्रदर्शन कर सड़क की लड़ाई लड़ेगा ।

This image has an empty alt attribute; its file name is image-4.png

ज्ञापन देने वाले प्रमुख लोगों में अनिल खोबरागड़े प्रदेश उपाध्यक्ष अनुसूचित जाति मोर्चा , हितेश कुमार प्रदेश सदस्य , नरेंद्र सोनवानी पूर्व एल्डरमैन नगर पालिका बालोद , अशवन बारले सांसद प्रतिनिधि, राजेश कांबले पार्षद नगर पालिका दल्ली राजहरा, मातरम दास कोसरे पार्षद नगर पंचायत डौंडी, रमेश गुर्जर महामंत्री अनुसूचित जाति मोर्चा आदि शामिल हुए।