बालोद–ग्राम अरमरीकला में युवा संगठन के नेतृत्व में समस्त ग्रामवासी सहयोग से खेल मैदान परिसर में छत्तीसगढ़ राज्य की स्थापना दिवस मनाया गया जिसमें ग्राम विकास समिति के सदस्य एवं कबड्डी दल के सदस्य एवं समस्त ग्रामवासी उपस्थित थे छत्तीसगढ़ राज्य की 20 वर्षगांठ पर पूजा अर्चना किया गया उसके पश्चात संबोधन किया गया ग्राम विकास समिति के सदस्य तिलक निषाद ने सभी युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि ऐसी छोटे-छोटे कार्यक्रमों के माध्यम से हम कोई भी बड़े कार्यक्रम कर पाते हैं रामअवतार साहू ने बतलाया कि छत्तीसगढ़ खनिज संपदा संस्कृति सभी से परिपूर्ण है ग्राम विकास समिति के सदस्य के रूप में उपस्थित थे ईश्वर बंजारे संजू विश्वकर्मा अशोक साहू एम देवांगन साथ ही साथ पूरे आयोजन करने में वीर भगत सिंह युवा संगठन अरमारीकला के सदस्यों का भरपूर सहयोग रहा इस प्रकार से कार्यक्रम का समाप्ति आभार प्रदर्शन शुभम शर्मा के द्वारा किया गया और पूरे इस कार्यक्रम का मंच संचालन टेकराम पटेल के द्वारा किया गया वीर भगतसिंग युवा संगठन के अध्यक्ष नुरेन्द्र साहू कोषाध्यक्ष भूपेंद्र साहू सदस्यगण उमाशंकर साहू ,मोटू, भिनेश साहू, प्रीत पटेल, डेमन साहू, रिंकू,दुष्यन्त,प्रियेश, इस प्रकार से सभी सदस्य उपस्थित थे आयोजन करने में इन सभी की भरपूर योगदान था।
Home छत्तीसगढ़ क्षेत्रीय समाचार छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस पर अरमरीकला की युवा संगठन ने किया छत्तीसगढ़ महतारी...