नई पीढ़ी को अपनी मजबूत और समृद्ध जड़ों से जोड़ें : रेखचंद जैन

0
80
  • संवेदनशील कोलावाड़ा के माता मेला में शामिल हुए संसदीय सचिव जैन
  • कोदईबुड़ी मातागुड़ी निर्माण कार्य का रेखचंद जैन ने लिया जायजा

जगदलपुर संसदीय सचिव एवं जगदलपुर के विधायक रेखचंद जैन सुदूर वनांचल के संवेदनशील ग्राम कोलावाड़ा के माता मेले में शामिल हुए। उन्होंने वहां चल रहे कोदईबुड़ी माता की देवगुड़ी मातागुड़ी के निर्माण कार्य का जायजा भी लिया। जैन ने कोदईबुड़ी माता की पूजा अर्चना कर बस्तर एवं छत्तीसगढ़ में सुख शांति, समृद्धि लाने की कामना की। इस अवसर पर उपस्थित लोगों

को संबोधित करते हुए विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने कहा कि प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मंशा के अनुरूप आदिवासी संस्कृति के संरक्षण एवं संवर्धन के लिए लगातार कार्य किया जा रहा है। मेला मड़ई हमारी आस्था, संस्कृति और परंपरा के केंद्र हैं। आज की युवा

पीढ़ी आधुनिकता की दौड़ में अपनी संस्कृति को भूलती जा रही है। नई पीढ़ी को अपनी जड़ों से जोड़ने के लिए लगातार कार्य करने की आवश्यकता है। आज हमारी सरकार के प्रयासों के कारण सूदूरवर्ती संवेदनशील वनांचल क्षेत्रों के हमारे भाई-बहनों के चेहरों पर खुशी की लहर देखी जा रही है। हमारी सरकार आदिम संस्कृति के संरक्षण एवं संवर्धन के लिए कृत संकल्पित है और इस दिशा में लगातार कार्य भी किया जा रहा है। इस अवसर पर विधायक एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन के साथ जनपद पंचायत सदस्य एवं ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष नीलूराम बघेल, जनपद सदस्य धनसिंग बघेल, शहर जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री गौरनाथ नाग, हेमू उपाध्याय, विधि विभाग के जिलाध्यक्ष अवधेश झा, पार्षद सूर्या पाणी, सरपंच कोलावाड़ा सोमारी, उप सरपंच दसमू, पुजारी दसरू, समधू नाग, आशाराम, लैखन, रायधर, मोंगरा, लक्ष्मण, आयतू, लैखन, लखमू, सुकरा पटेल, हरिराम नाग, समधू , विश्वनाथ नाग, जलदेव, जयराम, रामू, सामनाथ समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।