गोवंश के संवर्धन से ही होगा छत्तीसगढ़ राज्य गठन का उद्देश्य पूरा – श्री पाटेश्वर धाम

0
558

गोवंश के संवर्धन से ही होगा छत्तीसगढ़ राज्य गठन का उद्देश्य पूरा
श्री पाटेश्वर धाम के द्वारा लगातार छह माह से अधिक समय से चल रहे ऑनलाइन सत्संग परिचर्चा में संत श्री राम बालक दास जी ने आज यह उद्गार छत्तीसगढ़ के स्थापना दिवस के अवसर पर कहे ज्ञात हो कि समसामयिक विषय एवं धार्मिक आध्यात्मिक चर्चा के लिए प्रसिद्ध ऑनलाइन सत्संग पाटेश्वर धाम से प्रतिदिन सुबह 10:00 से 11:00 बजे एवं दोपहर 1:00

This image has an empty alt attribute; its file name is image-21.png

से 2:00 बजे विभिन्न व्हाट्सएप ग्रुप पर आयोजित होता है जिसमें छत्तीसगढ़ के प्रखर प्रवक्ता क्रांतिकारी संत राम बालक दास जी महत्यागी अपने चिर परिचित अंदाज में सभी भक्तों साधकों एवं जिज्ञासुओं का मार्गदर्शन करते हैं आज 1 नवंबर राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर छत्तीसगढ़ के राज्य गीत अरपा पैरी के धार जय हो छत्तीसगढ़ मैया के भजन की सुंदर सी प्रस्तुति श्री राम बालक दास जी ने की उनके अलावा पूर्वी साहू रश्मि वर्मा डुबोवती यादव तन्नू साहू रायपुर दाता राम साहू जी पाठक परदेशी बैजलपुर जी पुरुषोत्तम अग्रवाल जी पद्मावती

This image has an empty alt attribute; its file name is image-25.png

देवांगन विभिन्न साधक भाई बहनों एवं ननहे मुन्ने बच्चों ने छत्तीसगढ़ी में गीत गाकर अपने राज्य उत्सव को ऑनलाइन सत्संग में भी मनाया संतोष श्रीवास जी पोलमी के द्वारा भी सुंदर विचार रखे गए बहन रिचा के द्वारा मीठा मोती में सुंदर विचार रखे गए जिस पर बाबा जी ने विस्तृत चर्चा भी की आज की परिचर्चा में पंजाब पठानकोट से सतीश महाजन जी नई दिल्ली से आशु मोंगिया जी लखनऊ से शिवा सिंह ठाकुर एवं झारखंड से भी भक्तों का उपस्थिति रहा पूज्य बाबा जी ने कहा कि छत्तीसगढ़ की पहचान गोवंश से है छत्तीसगढ़ में जिसके घर में गाय हो उसे ही गोटियां कहा जाता था छत्तीसगढ़ में आज भी गोवंश की बहुत दूर्दशा हो रही है

This image has an empty alt attribute; its file name is image-15.png

पिछली सरकार एवं वर्तमान सरकार के द्वारा प्रयास किए जाने के बावजूद एवं पाटेश्वर धाम के संरक्षण में सैकड़ों गौशाला खोले जाने के बावजूद भी आम जनता अपने पुरखौती संस्कार अपने पूर्वजों के बताए मार्ग का अनुसरण नहीं कर रही है और गोवंश का अपमान कर रही है इसका परिणाम बहुत बुरा होगा छत्तीसगढ़ वासियों को अभी भी सावधान हो जाना चाहिए और एक एक गाय पालने का संकल्प लेते हुए गोवंश की रक्षा एवं सुरक्षा करना चाहिए गाय की सेवा एवं संवर्धन सुरक्षा केवल सरकार की जिम्मेदारी नहीं इसमें समाज की भागीदारी सुनिश्चित करना आवश्यक है तभी छत्तीसगढ़ राज्य गठन का हमारे पुरखों का सपना पूरा होगा और छत्तीसगढ़ धान का कटोरा कहला सकेगा आज फसल की दुर्दशा पर एवं रासायनिक खादों के अत्यधिक उपयोग करने पर भी बाबा जी ने चिंता व्यक्त की और सरकार से यह अपील भी की समय

This image has an empty alt attribute; its file name is image-4.png

अनुसार किसानों का धान खरीदकर उन्हें उचित मूल्य प्रदान किया जाए एवं रासायनिक खादों का उपयोग कम करके गौ माता के गोबर खाद का उपयोग ही अत्यधिक मात्रा में करवा कर छत्तीसगढ़ की सस्य श्यामला धरती को पुनः उसके प्राचीन रूप में स्थापित किया जाए इस तरह आज की सत्संग परिचर्चा संपन्न हुई जय सियाराम जय गोमाता जय गोपाल पाटेश्वर धाम के ऑनलाइन सत्संग से जुड़ने के लिए 94255 10729 नंबर पर व्हाट्सएप करें धन्यवाद ||