चिटफंड कंपनी का डायरेक्टर बालोद पुलिस की गिरफ्त में, 15 निवेशकों से कुल 7,35,000/- रूपये की धोखाधड़ी की गई

0
652

जिला बालोद के 15 निवेशकों से कुल 7,35,000/- रूपये की धोखाधड़ी की गई है।

इन्डस वियर इन्डट्रीज लिमिटेड चिटफंड कंपनी का डायरेक्टर बालोद पुलिस की गिरफ्त में।

आरोपी डायरेक्टर तथा कंपनी की संपत्ति कुर्क कर निवेशकों के रूपये वापसी की कार्यवाही की जा रही है।

प्रार्थी जितेन्द्र हिरवानी पिता लोकुराम हिरवानी उम्र 48 वर्ष साकिन मोहड़ वार्ड नंबर 49 पोस्ट-मोहारा, थाना व जिला-राजनांदगांव ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि इण्डस वियर इंड्रस्ट्रीज लिमिटेड कंपनी बालोद के डायरेक्टर आरोपीगण 1. अरूणेष सीता 2. प्रिन्स राणा 03. अनिल त्रिवेदी 04. बालचंद चैरसिया 05.श्याम सुंदर 06. पारसनाथ शर्मा  07. मजहर-उल कादिर 08. रसीद कमर 09. पार्थ सारथी 10. रंजन चैधरी द्वारा उक्त कंपनी का शाखा संचालित कर निवेशकों को मासिक, तिमाही, छःमाही एवं वार्षिक फिक्स डिपाजिट एम.आई.एस. योजना में  पैसा जमा कराने से 4 साल 06 माह में रकम दोगुना मिलता है कहकर प्रलोभन देकर निवेशकों को अपनी लुभावनी बातों में फंसा कर 7,35,000/रू0 निवेष कराकर धोखाधड़ी किये है कि रिपोर्ट पर थाना बालोद में अपराध क्रमांक 281/2021 धारा-420,467,468,471,406,34 भा.द.वि.,धारा 3,4,5 ईनामी चिटफण्ड व धन परिचालन स्कीम पाबंदी अधिनियम 1978, धारा 10 निक्षेपको का संरक्षण अधिनियम 2005 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण में सभी आरोपी घटना के पष्चात् फरार है। प्रकरण में उक्त आरोपियों का पता तलाष विवेचना जारी है।

This image has an empty alt attribute; its file name is MATH1-2.jpg

चिटफंड कंपनी इण्डस वियर इन्डट्रीज लिमिटेड के डायरेक्टर द्वारा बड़ी रकम लेकर की गई धोखाधड़ी के अपराध को गंभीरता से लिया जाकर श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री जितेन्द्र सिंह मीणा के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री डी.आर पोर्ते के मार्गदर्षन तथा पुलिस अनुविभागीय अधिकारी श्री दिनेश कुमार सिन्हा के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी बालोद निरीक्षक जी.एस.ठाकुर के नेतृत्व में फरार आरोपियों की पता तलाष लगातार की जा रही थी। आरोपी कंपनी के विरूद्ध सिंगरौली (मध्यप्रदेश), रीवा (मध्यप्रदेश), छिंदवाड़ा (मध्यप्रदेश), वाराणसी (उत्तरप्रदेश), चंदौली (उत्तरप्रदेश), औरंगाबाद (बिहार) में भी धोखाधड़ी का अपराध पंजीबद्ध किया गया है।

This image has an empty alt attribute; its file name is image-21.png

प्रकरण की विवेचना दौरान उपरोक्त आरोपी में से प्रिन्स राणा पिता शीतल प्रसाद राणा निवासी ग्राम नौगढ़ थाना वैढ़न जिला सिंगरौली (म.प्र.) के विरूद्ध थाना वैढ़न के अप0क्र0 243/2018, धारा 406,409,420, 120 बी भा.द.वि. के प्रकरण में गिरफ्तारी पष्चात् दिनांक 07.12.2019 से जिला जेल वैढ़न (सिंगरौली) में निरूद्ध होने की सूचना से माननीय जिला एवं सत्र न्यायालय बालोद से आरोपी प्रिंस राणा का प्रोडक्शन वारंट जारी किया गया था। जिसे मध्यप्रदेष पुलिस की सहायता से आरोपी प्रिन्स राणा पिता षीतल प्रसाद राणा, उम 43 वर्ष, निवासी-ग्राम नौगढ़, थाना वैढ़न जिला सिंगरौली (म.प्र.) को आज दिनांक 21.06.2021 को माननीय न्यायालय पेष किया गया।

This image has an empty alt attribute; its file name is image-1.png