आज दिनांक 23 फरवरी को डी.ए.वी. स्कूल प्रबंधन एवं संयुक्त खदान मजदूर संघ के पदाधिकारियों की मीटिंग हुई। मीटिंग की अध्यक्षता मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी (खदान एवं रावघाट) तपन सूत्रधार ने की।
बैठक में यूनियन प्रतिनिधियों ने यह मांग रखी कि स्कूल प्रबंधन द्वारा स्कूल फीस समय पर जमा नहीं कर पाने वाले बी.एस.पी. व गैर बीएसपी पालकों से प्रति माह 100 रुपये लेट फीस ली जा रही है, उसे बंद किया जाए। इस संबंध में निर्णय लिया गया कि जिन बच्चों की फीस अब तक जमा नहीं हुई है, वे 15 मार्च 2022 तक अनिवार्य रूप से जमा कर दें, उन्हें लेट फीस नहीं देना होगा। लेकिन जो पालक अभी लेट फीस जमा कर चुके हैं, उस लेट फीस को उनके अगले सत्र की फीस में एडजस्ट किया जावेगा। यूनियन प्रतिनिधियों ने आगे कहा कि स्कूल की शिक्षा व्यवस्था में बेहतरी के लिए कार्य किया जाना चाहिए। स्कूल के क्लासरूम तथा बाथरूम साफ-सुथरे होने चाहिए तथा दीवारों पर रंग-रोगन होना चाहिए एवं बेहतर शैक्षिक गुणवत्ता के लिए स्मार्ट क्लास को समय समय पर अपग्रेड किया जाए। इस पर स्कूल प्रबंधन ने कहा कि स्कूल में साफ सफाई का बेहतर से बेहतर प्रयास किया जावेगा तथा शिक्षा के स्तर को बढ़ाने के लिए हरसंभव कार्य किया जाएगा।
घर बैठे Amazon के साथ ऑनलाइन शॉपिंग करें, स्पेशल ऑफर के साथ लिंक क्लिक करें
https://36bestonlinesale.com/home
इस बैठक के आयोजन के लिए उपस्थित पालकों ने तपन सूत्रधार सर एवं कमलजीत सिंह मान का धन्यवाद किया।
इस बैठक में डीएवी स्कूल की प्रिंसिपल अलका शर्मा बीएसपी प्रबंधन की ओर से मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी तपन सूत्रधार, उपमहाप्रबंधक चंद्र भूषण, उपमहाप्रबंधक कार्मिक श्री विकास चंद्रा, सहायक महाप्रबंधक सिविल रामदेव राम, जयसिंह बघेल, लेबर ऑफिसर संत राम साहू यूनियन के सचिव कमलजीत सिंह मान, संगठन सचिव तोरण लाल साहू कार्यालय सचिव राजेश कुमार साहू, मोतीलाल जार्ज, मिथिलेश कुमार वर्मा, उमेश पटेल ओम प्रकाश शर्मा, बृजमोहन पांडे, राजकमल डहरिया आदि शामिल थे।