दल्ली राजहरा:- अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर राजहरा पैथोलॉजी परिसर में बालोद जिला खेल संघ की ओर से योग दिवस मनाया गया। इस अवसर पर उपस्थित सदस्यों ने योगासन की विभिन्न मुद्राओं में योग किया। बालोद जिला खेल संघ के अध्यक्ष अनिल खोबरागड़े ने कहा कि जीवन में योग का विशेष महत्व है योग से शरीर में दिव्य शक्ति का संचार होता है ,शरीर की मांसपेशियां ,पीठ ,कंधे, हाथ पैर में मजबूती आती है। नियमित योगाभ्यास से दिमाग स्वस्थ रहता है एवं स्मरण शक्ति बढ़ती है। योग डायबिटीज, हाई ब्लड प्रेशर और दिल के मरीजों के लिए अत्यंत गुणकारी है।
राव प्रिंटर्स के संचालक पार्षद वेंकट राव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयासों से आज विश्व में योग की पहचान बनी है। योग से मन और चित्त को शांत रखने का सबसे सरल आसान है योग के माध्यम से शरीर में स्थिरता एवं सहनशक्ति बढ़ती है । कोरोना संक्रमण से बचाव में भी योग की प्रमुख भूमिका रही है। राकेश द्विवेदी ने कहा कि नियमित योगासन एवं संयमित जीवन शैली से इम्युनिटी पॉवर बढ़ता है एवं जीवन दीर्घायु होता है। इस अवसर पर प्रमुख रूप से बालोद जिला एथलेटिक संघ के सचिव सुरेश वर्मा, कोषाध्यक्ष संजय रावत, नितिन राम, जितेश रंगारी, राका जांन, प्रदीप बाघ , मन्ना राम उपस्थित थे।