बजट सत्र के लिए लगे 1682 प्रश्र, मुख्यमंत्री 9 को करेंगे वित्तीय वर्ष 2022-23 का बजट पेश

0
107

सत्र के पहले दिन राज्यपाल का होगा अभिभाषण

विधानसभा अध्यक्ष डा. महंत ने प्रेस कांफ्रेंस में दी जानकारी

रायपुर, 05 मार्च । छत्तीसगढ़ के पंचम विधानसभा का तेरहवां सत्र 07 मार्च से प्रारंभ होने जा रहा है। इस सत्र के लिए कुल 1682 प्रश्र लगाए गए है। सत्र की शुरूआत राज्यपाल के अभिभाषण से होगा, वहीं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 9 मार्च को वित्तीय वर्ष 2022-23 के आय-व्यय का मुख्य बजट पेश करेंगे। छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डा. चरणदास महंत ने आज विधानसभा के समिति कक्ष में प्रेस कांफ्रेंस में उक्त जानकारी दी।

विधानसभा अध्यक्ष डा. महंत ने बताया कि बजट सत्र 7 मार्च से 25 मार्च तक आहुत किया गया। सत्र के दौरान कुल 13 बैठकें होगी। उन्होंने बताया कि कोरोना काल के कारण इस बार बजट सत्र की बैठकों में कमी की गई है। डा. महंत ने बताया कि सत्र के पहले दिन राज्यपाल का अभिभाषण होगा। इस अभिभाषण का सीधा प्रसारण पूर्वानुसार दूरदर्शन एवं आकाशवाणी से किया जाएगा। राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा 8 मार्च को होगी।

डा. महंत ने बताया कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 9 मार्च को वर्ष 2022-23 के आय-व्ययक का उपस्थान दोपहर 12.30 बजे करेंगे। आय-व्ययक पर सामान्य चर्चा 10 मार्च को होगी तथा विभागवार अनुदान की मांगों पर चर्चा 11 मार्च से 12 मार्च तक होगी, तत्संबंधी विनियोग विधेयक का पुर:स्थापन 23 मार्च को तथा उस पर विचार एवं पारण 24 मार्च को होगा।

उन्होंने बताया कि वर्ष 2021-22 के तृतीय अनुपूरक अनुमान का उपस्थान 7 मार्च को होगा एवं अनुपूरक अनुमान पर चर्चा, पारण एवं तत्संबंधी विनियोग विधेयक पुर:स्थापन 8 मार्च को होगा।

उन्होंने बताया कि सत्र में अविभाजित मध्यप्रदेश विधानसभा के पूर्व सदस्य रमेश वल्र्यानी, अविभाजित मप्र एवं छग के पूर्व सदस्य मदन सिंह डहरिया तथा भारत रत्न प्रसिद्ध गायिका स्व. लता मंगेशकर को श्रद्धांजलि दी जाएगी।

विधानसभा अध्यक्ष ने बताया कि इस बार सत्र के लिए कुल 1682 प्रश्र लगाए गए है, जिनमें 854 तारांकित एवं 828 अतारांकित प्रश्र है।इसी प्रकार 114 ध्यानाकर्षण की सूचनाएं , 10 स्थगन प्रस्ताव की सूचनायें, 139 के अधीन अविलंबनीय लोक महत्व के विषय पर चर्चा के लिए 04 सूचनायें, अशासकीय संकल्प की 07 सूचनायें, शून्यकाल की 16 सूचनायें एवं याचिका की 45 सूचनायें प्राप्त हुई है।