बस्तर की विकास कार्यों में लगातार हो रही है समृद्धि का विकास हर ग्राम पंचायतों में बड़ी सौगात

0
68

इन दिनों बस्तर विधायक बस्तर क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण अध्यक्ष लखेश्वर बघेल जी का कार्यक्रम लगातार जारी है और विभिन्न ग्राम पंचायतों को मिल रहा है बड़ी सौगात |

बस्तर विधायक ने कहा कि वनाधिकारी पट्टा वितरण के दौरान अब गरीब निसहाय लोगों के लिए बहुमूल्य साबित हो रही है यह योजना को हमने जब यूपीय सरकार थी तब यह लागू किया गया था लेकिन अभी केंद्र में बैठी सरकार इस योजना को लागू कराना छोड़कर दबाने की कोशिस कर रही है लेकिन जब से छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनी है तब से हमनें जमीनी स्तर से लेकर हर मुद्दे के साथ सभी से मिलकर उनकी आवश्यक अनुरूप निर्णय लेकर ही हर कार्य को पूरा करते आ रहे है लेकिन पूर्व की भाजपा सरकार पंद्रह वर्ष शासन चलाया है अगर यह कार्य शुरू से यह किया जाता तो हमारे आदिवासी भाई बहन को जमीनी से बेदखल नहीं होना पड़ता लेकिन हमारी सरकार आने के पश्चात हमनें सभी वर्गों को लेकर चला है और हमारी पार्टी जमीनी स्तर की पार्टी है किसी से भेदभाव नहीं है हर वर्गो को साथ लेकर चलती है |

बस्तर विधायक ने कहा कि जब से छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनी है कर्जा माफी, बिजली बिल हाफ,उचित मूल्य पर धान लेना, राजीव युवा मितान से युवाओं को जोडकर सालाना एक लाख रुपये दे रही हैं हमारी सरकार सड़क बिजली मूलभूत सुविधाओं से हमनें किसी भी तरह को लोगों को इन योजनाओं से वंचित नहीं रखा है |

2021-22 की अभी कुछ दिनों बाद विधानसभा सत्र शुरू होने वाली है इसी तारतमय को देखते हुए टाइम कमी होने की वजह से सभी ग्राम पंचायतों की भूमिपूजन एक ही स्थान पर रखा जा रहा है आप लोगों से आशा करता हूं कि आने वाले दिनों में सभी जगह पहुंचकर विकास कार्यों की रूपरेखा और तेज किया जाएगा |

इस दौरान वरिष्ठ कांग्रेसी नेता जानकीराम सेठिया ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष शिवराम बिसाई , जनपद पंचायत अध्यक्ष सुखदेई बघेल, जिला पंचायत सदस्य खीरमनी सेठिया सेठिया , सांसद प्रतिनिधि जगमोहन बघेल ,पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष महेश्वरी पाण्डेय जानकी राम भारती ,आयतु राम भारती ,, विधानसभा युवा कांग्रेस उपाध्यक्ष मधु निषाद रामया राम मौर्य , मोना पाढ़ी नारायण बघेल ,नित्या चंद्रकर,जितेंद्र तिवारी राजेश कुमार कश्यप,डमरू नागेश,भवरलाल,मधु,जनपद पंचायत सीईओ रवि साव सहित सरपंच सचिव ग्रामीण उपस्थित थे |