- बस्तर के सांसद दीपक बैज ने प्रधानमंत्री मोदी को लिखा पत्र
जगदलपुर बस्तर के कांग्रेस सांसद एवं युवा आदिवासी नेता दीपक बैज ने कहा है कि नए संसद भवन का लोकार्पण राष्ट्रपति के ही हाथों से होना चाहिए। संवैधानिक व्यवस्था भी इस बात की हिमायत करती है। इस संबंध में बैज ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र भी लिखा है। सांसद दीपक बैज ने कहा है कि देश की सर्वोच्च संवैधानिक संस्था संसद है और देश के सर्वोच्च संवैधानिक पद पर राष्ट्रपति आसीन रहते हैं। इसलिए संसद की नई बिल्डिंग का लोकार्पण – उद्घाटन राष्ट्रपति के हाथों से ही होना चाहिए। बैज ने कहा है कि देश के राष्ट्रपति पद पर वर्तमान में एक आदिवासी महिला श्रीमती द्रौपदी मुर्मू आसीन हैं, इसलिए एक आदिवासी महिला के सम्मान के नजरिए से भी राष्ट्रपति महोदया से ही नए संसद भवन का उद्घाटन कराया जाना श्रेष्ठतम कदम साबित होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लिखे पत्र में श्री बैज ने इन तथ्यों का जिक्र करते हुए उनसे आग्रह किया है कि संसद की नई ईमारत का लोकार्पण प्रधानमंत्री स्वयं न करें, बल्कि राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू से कराएं।