जर्जर बिल्डिंग के लिए बीएसपी प्रबंधन जिम्मेदार, मुश्ताक अहमद

0
300

पंडर दल्ली में बीएसपी की दो तीन मंजिला इमारत है जोकि वर्षों से खाली पड़ी हुई हैं और शरारती तत्वों द्वारा उसमें से ईंट और राड निकालने कार्य भी बड़ी तेजी से चल रहा है और जिस तरह से नीचे से ईंट और राड निकाला जा रहा है ये ईमारत कभी गिर सकती है और बड़ी दुर्घटना हो सकती है बीएसपी प्रबंधन को बार बार बोलने के बाद भी किसी तरह की ठोस कार्रवाई का न करना बहुत ही शर्मनाक है इससे ऐसा प्रतीत होता है कि बीएसपी प्रबंधन दुर्घटना के बाद कार्रवाई करने की आदि हो गई है यहां रह रहे लोगों को जान का खतरा बना हुआ है बिल्डिंग कभी भी गिर सकती है वहां खेलने वाले छोटे बच्चों के साथ गंभीर दुर्घटना हो सकती है मगर बीएसपी प्रबंधन तो अपने कुंभकर्णी नींद में सोया हुआ है और दुर्घटना का इंतजार कर रहा है। जबकि ईस विषय को बहुत से समाचारपत्रों ने प्रमुखता के साथ अपने अखबार में खबर छाप कर बीएसपी प्रबंधन को जगाने का प्रयास किया था किन्तु स्थिति जस के तस है किसी भी प्रकार की कार्यवाही होती नजर नहीं आ रही है।आज भी कुछ लोग अपनी जान की परवाह किए बिना धड्डले से ईंट और राड निकालने में लगे हुए हैं और अपने साथ साथ वहां निवासरत लोगों के जान को भी जोखिम में डाल रहे हैं।

भारतीय मजदूर संघ के जिला मंत्री मुश्ताक अहमद ने कहा कि अगर बीएसपी प्रबंधन द्वारा अतिशीघ्र ईस पर ठोस कार्रवाई नहीं करती है तो इससे होने वाले किसी भी प्रकार की दुर्घटना के लिए बीएसपी के टाउनशिप के अधिकारियों को ही जिम्मेदार माना जायेगा और उनपर कड़ी कार्यवाही हो ईसके लिए संघ प्रयास करेगा। क्योंकि लोगों के जान को दांव पर लगा कर ईस तरह कुंभकर्णी नींद में सोय रहने और अपना काम जिम्मेदारी से नहीं करना ये सब एक बड़ी दुर्घटना को आमंत्रण देना है। मुश्ताक अहमद ने स्पष्ट कहा बीएसपी प्रबंधन तत्काल ईस बिल्डिंग को अपने देखरेख जमींदोज करें ईस बिल्डिंग को तत्काल गिराया जाये जिससे भविष्य में होने वाले किसी भी प्रकार की दुर्घटना को रोका जा सके। आज वहां निवासरत लोगों के बीच भय का माहौल है कि ये बिल्डिंग कभी भी गिर सकती है और जिस तरह बरसात हो रही है

घरबैठे Amazon के साथ ऑनलाइन शॉपिंग करें, स्पेशल ऑफर के साथ लिंक क्लिक करें

https://36bestonlinesale.com/home

कभी भी गंभीर दुर्घटना हो सकती है। मुश्ताक अहमद ने आगे बताया कि आज जिस तरह से खदान के अंदर असुरक्षित तरीके से कर्मचारियों से जांन जोखिम में डालकर कार्य लिया जा रहा है और कुछ श्रमिकों ने तो अपनी जान भी गंवा दी मगर उसके बाद भी बीएसपी प्रबंधन के रवैया में किसी तरह का बदलाव नहीं आया है उसका प्रमुख कारण है कि दुर्घटना के लिए जिम्मेदार अधिकारियों पर किसी तरह की कार्यवाही का न होना उन पर गैरजमानती धाराओं में अपराध पंजीबद्ध नहीं कराना उनपर विशेष कृपा करते हुए उनपर जमानती धाराओं पर कार्यवाही करके ऐसे गैरजिम्मेदार अधिकारियों का मनोबल बढ़ाना ।इसपर संघ का मानना है कि बीएसपी के दुर्घटना के लिए जिम्मेदार अधिकारियों पर उचित कार्रवाई हो उनको दुर्घटना के तुरंत बाद प्रमोशन देकर उनका सम्मान करना बीएसपी प्रबंधन बंद करें और महारत्न कंपनी का सम्मान बचाने में अपना योगदान दें।