भिलाई इस्पात संयंत्र में श्रम संगठनों की मान्यता हेतु हुए चुनाव में भारतीय मजदूर संघ की जीत पर खदान मजदूर संघ भिलाई के राजहरा शाखा के पदाधिकारियों और सदस्यों ने खुशियां मनाई और मिठाई बांटी। भारतीय मजदूर संघ की जीत को कर्मियों की जीत और संघ की सही कार्यशैली का परिणाम बताते हुए संघ के अध्यक्ष एमपीसिंह ने कहा कि इस जीत से यह स्पष्ट हो गया कि एनजेसीएस में भा.म.सं. की तरफ से रखा गया प्रस्ताव सही था लेकिन कुछ श्रम संगठनों ने प्रबंधन के गोद में बैठने की लालसा से अंतिम समय में कर्मियों के पीठ में छुरा घोपने का कार्य किया।
इससे नाराज होकर भा.म.सं ने एमओयू पर न तो हस्ताक्षर किया और न ही सब कमिटी में अपने किसी सदस्य को नामित किया। हाल ही में संपन्न हुए फुल एनजेसीएस में भी बीएमएस ने स्पष्ट कहा कि अगर प्रबंधन को बीएमएस का प्रस्ताव मंजूर है तो नया एमओयू कराये बीएमएस उसपर हस्ताक्षर करेगा और अगर प्रबंधन बीएमएस को नजरअंदाज करते हुए बहुमत का सहारा लेने का प्रयास करेगा तो बीएमएस न्यायलय भी जाएगा। भिलाई में बीएमएस की जीत एक बहुत ही मजबूत और अच्छे टीम वर्क का परिणाम है जिसमें स्थानीय इकाई भिलाई इस्पात मजदूर संघ के सभी पदाधिकारियों और सदस्यों ने अपने आपसी मतभेदों को भूलकर केवल एक ही लक्ष्य को लेकर काम किया जिसके परिणामस्वरूप आज भिलाई में बीएमएस की ऐतिहासिक जीत हुई। साथ ही यह जीत उस युवा वर्ग की है जिसने भा.म.सं. के नीतियों पर विश्वास किया और इस चुनाव में अपने आप को झोंक दिया।
घरबैठे Amazon के साथ ऑनलाइन शॉपिंग करें, स्पेशल ऑफर के साथ लिंक क्लिक करें
https://36bestonlinesale.com/home
उनके अथक प्रयास का न नतीजा है यह जीत। इसके अलावा भातीय मजदूर संघ के जिला इकाई/प्रदेश इकाई/महासंघ एवं केंद्रीय पदाधिकारियों का भी निरंतर मार्गदर्शन मिलता रहा जिसके कारण सभी कारकर्ताओं में निरंतर जोश और दृढ़ता बानी रही और बीएमएस ने यह चुनाव जीता ।कार्यक्रम के अंत में मिठाई वितरण की गयी। स्थानीय इकाई के अध्यक्ष किशोर कुमार माइती, केंद्रीय उपाध्यक्ष बी.आर.कश्यप, श्री कृष्णा मस्की, केंद्रीय उप-महासचिव लखनलाल चौधरी ने अपने कार्यस्थल पर भी मिठाई बाँटने कीजानकारी देते हुए सभी कर्मियों से यह निवेदन किया कि भविष्य में खदान में होने वाले मान्यता के चुनाव में वे भी बीएमएस को जीतायें ताकि एनजेसीएस जैसे महत्वपूर्ण संस्था की गरिमा बनी रहे और कर्मियों के हित में कार्य होते रहे। उपस्थित सभी सदस्यों ने राजहरा, नंदिनी और हिर्री के खदानों में भी बीएमएस को जीतने का संकल्प लिया और इस दौरान संघ के शिव कुमार नायक जी विजय सिंह निलेश श्रीवास्तव अर्जुन राय और अधिक संख्या में बीएसपी कर्मी और ठेका श्रमिक उपस्थित थे