गायत्री शक्ति पीठ दल्ली राजहरा द्वारा चिखलाकसा में बाल संस्कार शाला का शुभारंभ

0
291

गायत्री शक्ति पीठ दल्ली राजहरा द्वारा चिखलाकसा में बाल संस्कार शाला का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर किशन सिंह मसिया चिखलाकसा, बंशीलाल रावटे ब्लॉक समन्वयक गायत्री परिवार डौंडी, राधेश्याम साहू ट्रस्टी पीतांबर लाल साहू ट्रस्टी गायत्री शक्ति पीठ राजहरा एवम पीतांबर वर्मा वरिष्ठ परिजन गायत्री शक्तिपीठ राजहरा उपस्थित थे। श्रीमती वीणा साहू टाउनशिप राजहरा एवम श्रीमती सावित्री सोनी चिखलाकसा का अतिथियों द्वारा तिलक लगाकर आचार्य वरण किया गया।

बाल संस्कार शाला में कुल 35 बालक बालिकाओं का पंजीयन हुआ है। जिसमें 30 बालक बालिका ने अपनी उपस्थिति प्रदान किया। उपस्थित सभी बालक बालिकाओं का आचार्यों द्वारा तिलक लगाकर एवम रक्षासूत्र बांधकर स्वागत किया गया। ब्लॉक समन्वयक बंशीलाल रावटे ने संस्कार शाला के शुभारंभ पर संबोधित करते हुए बाल संस्कार शाला के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि बाल संस्कार शाला का उद्देश्य बच्चों में नैतिक शिक्षा का विकास व अच्छे संस्कार देना है। उन्होंने कहा कि आज के बालकों में शिक्षा के साथ संस्कार का बीजारोपण करना है।

घरबैठे Amazon के साथ ऑनलाइन शॉपिंग करें, स्पेशल ऑफर के साथ लिंक क्लिक करें

https://36bestonlinesale.com/home

जिससे हमारी आने वाली युवा पीढ़ी संस्कारवान बने और व्यक्ति निर्माण, परिवार निर्माण,समाज निर्माण तथा राष्ट्र निर्माण में अपना अमूल्य योगदान देंगे।बच्चे ही भविष्य के राष्ट्र निर्माता हैं।बाल संस्कार शाला की कक्षा प्रत्येक रविवार को प्रातः 8: 30 बजे से 10: 30 बजे तक लगेगा। कार्यक्रम का संचालन एवम आभार प्रदर्शन पीतांबर लाल साहू ने किया।