जिला सहकारी केंद्रीय बैक शाखा करपावंड में एटीएम सुविधा शुरू

0
180
  • क्षेत्र के किसानों और खातेदारों को मिलेगी बड़ी राहत : लखेश्वर बघेल
  • सहकार से समृद्धि एटीएम का बस्तर विधायक ने किया लोकार्पण

बकावंड जिला सहकारी केंद्रीय बैंक शाखा करपावंड में एटीएम सुविधा का बस्तर के विधायक एवं बस्तर क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष लखेश्वर बघेल ने किया। बघेल ने छत्तीसगढ़ महतारी के चित्र की पूजा अर्चना कर राजकीय गीत के पश्चात सभी किसानों एवं कर्मचारियों को एटीएम सेवा शुरू होने पर शुभकामनाएं दी।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बघेल ने कहा कि सरकार की सामाजिक सुरक्षा योजनाएं लोगों को आर्थिक रुप से मजबूती बनाती हैं और उन्हें जीवन की अनिश्चितताओं का सामना करने में मदद करती हैं और परिवार को वित्तीय कठिनाइयों से ऊपर उठने में मदद करती हैं। जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित की करपावंड शाखा में सहकार समृद्धि एटीएम मशीन स्थापित की गई है। इसका विधिवत संचालन प्रारंभ कर दिया गया है। अब क्षेत्र के किसानों ,अमानतदारों सहित ग्रामवासियों को बड़ी राहत मिली है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश पर शाखा करपावंड में सभी किसानों एवं अमानतदारों को प्रतिदिन एटीएम द्वारा पैसा भी वितरण किया जा रहा है। साथ ही बैंक अपने ग्राहकों को मोबाईल बैंकिग के उपयोग के लिए लगातार प्रोत्साहित कर रहा है। बैंक के नोडल अधिकारी परिलक्षित तिवारी ने जानकारी दी कि शाखा पलारी के कुल 10 हजार 995 अमानतदारों के साथ ही किसानों को एटीएम से त्वरित राशि निकालने का लाभ मिलेगा। इससे निश्चित ही इन लोगों के समय की बचत होगी। शाखा करपावंड में एटीएम मशीन लगने से किसानों की भीड़ कम हो जाएगी और किसान एटीएम कार्ड के माध्यम से अपनी जरूरत के मुताबिक राशि निकाल रहे हैं। एटीएम के परिचालन से विकासखंड बकावंड की करपावंड मूली, मटनार, सौतपुर, सानदेवड़ा, सोनपुर शाखाओं के खातेदारों को भी लाभ मिल रहा है।

किसान कमलू की खुशी का ठिकाना नहीं

एटीएम से पैसा निकालने पहुंचे किसान कमलू नेताम ने बताया कि पहले हमें पैसा निकालने के लिए घंटो इंतजार करना पड़ता था, पर अब एटीएम लगने से दो मिनट में पैसा मिल जा रहा है। इसके लिए उन्होंने सहकारी बैंक प्रबंधन के प्रति आभार प्रकट किया। गौरतलब है कि बस्तर विधायक लखेश्वर बघेल के प्रयासों से विधानसभा क्षेत्र के किसानों को अधिक से सुविधाएं मिल रही हैं। उन्होंने कहा कि बैकिंग विस्तार के उद्देश्य से विभिन्न स्थलों में एटीएम सेवा प्रारंभ कराने का प्रयास किया जा रहा है। कार्यक्रम में उत्तम नाईक, कमल नेताम, भगत राम, घनश्याम नाग, मंगड़ू, सामो राम, अर्जुन पांडे, बद्रीनाथ जोशी, जयमन देवांगन, राजेंद्र, अनुज गुप्ता, राजेश कुमार, जितेंद्र तिवारी, बुदरू राम, आरन राम, तुलाराम, परिलक्षित तिवारी, अनंत भद्रे, महेश देवांगन, सूदराम, मदारीलाल, बच्छीप्रसाद, मोतीलाल, भुवमती सेठिया समेत सैकड़ों किसान एवं खातेदार उपस्थित थे।