गुडरी पारा नक्सली पीड़ित ग्राम में करुणा फाउंडेशन ने मनाया राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस

0
637

करुणा फाउंडेशन के तत्वाधान में गुडरीपारा बुजर्ग महिलायों ने फहराया तिरंगा :

नारायणपुर – सैय्यद वली आज़ाद

जिला मुख्यालय नारायणपुर में गणतंत्र दिवस की 71 वर्षगाँठ पर करुणा फाउंडेशन संस्था द्वारा गोद ग्राम गुडरीपारा में गणतंत्र दिवस राष्ट्रीय पर्व के शुभ अवसर में नक्सल पीड़ित परिवारों एवं बच्चों के साथ मिलकर गुडरी पारा के बुज़ुर्ग महिलाओं ने ध्वजारोहण किया।

लाल आतंक भय के साये में जीवन यापन करने वाले परीवारों के साथ करुणा फाउंडेशन टीम ने गणतंत्र दिवस पर्व मनाते हुए उन्हें इस राष्ट्रीय पर्व की महत्ता बताई।महिलायों ने ध्वजारोहण के पश्चात् राष्ट्रगान बताया | इस लोगों ने इससे पहले कभी राष्ट्रीय पर्व 26 जनवरी को नही मनाया | भय के साए में जीवन यापन कर रहा नक्सली पीड़ित परिवार जो आज अपनी जीवन को अपने ढंग से यापन करने में स्वतंत है एवं इस कार्यक्रम में उपस्थित होकर ख़ुशी जाहिर किया साथ ही बच्चों में भी उत्साह दिखा हर साल राष्ट्रीय पर्व को धूमधाम से मनाने की बात कही ।नारायणपुर पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग के मार्गदर्शन में आयोजक करुणा फाउंडेशन संस्था के पदाधिकारी एवं वरिष्ठ संरक्षक सक्रिय सदस्य व करुणा जुम्बा टीम उपस्थित होकर इस आयोजन में उपस्थित ग्रामीणों बच्चों का आभार व्यक्त किया।