- बस्तर सांसद दीपक बैज ने अनेक स्थानों पर फहराया राष्ट्र ध्वज
लोहंडीगुड़ा गणतंत्र दिवस के अवसर पर बस्तर सांसद दीपक बैज ने अनेक संस्थानों के कार्यालयों में ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर उन्होंने भारतीय संविधान को विश्व का पवित्र महाग्रंथ बताते हुए संवैधानिक मूल्यों की रक्षा के लिए हमेशा तत्पर रहने का आह्वान लोगों से किया। सांसद बैज ने लोहंडीगुड़ा विकासखंड के उसरीबेड़ा स्थित कांग्रेस कार्यालय, खंड शिक्षा कार्यालय, बीआरसी कार्यालय एवं शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला लोहंडीगुड़ा में ध्वजारोहण किया। इस दौरान बड़ी संख्या में अधिकारी, कर्मचारी, ग्रामीण, शिक्षक, शिक्षिकाएं एवं विद्यार्थी उपस्थित थे। जन समूह को संबोधित करते हुए सांसद बैज ने कहा कि भारत रत्न बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर ने संविधान के रूप में भारत को एक ऐसा पवित्र महाग्रंथ दिया है, जो पूरी दुनिया के लिए पथ प्रदर्शक की भूमिका निभा रहा है। भारत को दुनिया का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश होने का गौरव हमारे संविधान के दम पर ही मिला है। उन्होंने कहा कि देश को एक सूत्र में पिरोए रखने का काम संविधान ने किया है। समाज की अंतिम पंक्ति के तथा हाशिए पर डाल दिए गए लोगों इज्जत के साथ जीने और बराबरी का दर्जा संविधान ने ही दिलाया है। हम अपना सर्वस्व न्योछावर कर दें, तो भी बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर द्वारा किए गए इस उपकार का कर्ज कभी नहीं चुका पाएंगे। बैज ने कहा कि संविधान के मूल्यों और सिद्धांतों पर चलकर हम बाबा साहेब को सच्ची श्रद्धांजलि दे सकते हैं।