आदिवासी समाज के बीच मे भ्रम व वैमनस्य फैलाने वालों को समाज ही मुँहतोड़ जवाब देगा,कुछ लोग अपने फायदे के लिए समाज को बदनाम करने में लगे है :- केदार कश्यप पूर्व मंत्री

0
1022

आदिवासी समाज को भृमित करने वाली गलत ताकतों का संस्कारवान आदिवासी समाज के लोग मुंहतोड़ जवाब देंगे :-केदार कश्यप पूर्व मंत्री

आदिवासी समाज पुरातन काल से लेकर देवी देवताओं की पूजा करते आ रहा और करते रहेगा :- एम डी ठाकुर

हिन्दू नही है, आदिवासी कहने वाले लोग समाज को बांटने का काम कर रहे ऐसे लोगो के बहकावे में न आये :-पूर्व विधायक अंतागढ़

कुछ लोग आदिवासी समाज मे वैमनस्य पैदा करने में लगे है। हमको ऐसे लोगो से आगाह रहना होगा : विकास मरकाम

बालोद/डौण्डी लोहारा :- आने वाली पीढ़ी को बर्बाद करने वालो को सबक सिखाना है। ऐसे समाज विरोधीयो से मजबूती से लड़ना है। हम सबको एक रहना होगा आदिवासी समाज सनातन काल से पुरातन काल से पूजा करते आ रहे है। हम को अच्छे संस्कार को ग्रहण करना है। जो वैचारिक आतंक आदिवासी समाज के बीच दुराभाव फैला कर प्रदेश की समरसता को बदनाम करने वालो को समाज को एकजुट होकर माकूल जवाब देना होगा उक्त बातें प्रदेश के पूर्व मंत्री केदार कश्यप ने पाटेश्वर धाम के नन्दी गौशाला में आयोजित जनजातीय जागरण संगोष्टि व शिक्षक सम्मान कार्यक्रम में कही इस कार्यक्रम में पाटेश्वर सेवा संस्थान के संत रामबालक दास जी महात्यागी जी की उपस्थिति में विकास मरकाम जी ,भोजराज नाग जी,एम डी ठाकुर,राजेन्द्र राय जी,निलकंठ गड़े जी,कोमल राजपूत जी,देवलाल ठाकुर,सोमेश सौरी जी,देवेंद्र माहला जी, गिरवर ठाकुर जी,होरीलाल रावटे जी, जलक्षत्री जी, अनिता कुमेटी जी,साधना सोरी जी प्रमुख रूप से मंचस्थ रहे।

इस सभा को विकास मरकाम ने सबोधित करते हुए कहा कि कुछ समय से प्रदेश में आदिवासी समाज के कुछ विकास विरोधी समाज विरोधी लोग हम सब के बीच दूरी पैदा करने की कोशिश कर रहे है। सरगुजा से बस्तर तक निवासरत सरल,स्वभाव व सच्चा मन से रहने वाला आदिवासी समाज हमेशा देवी देवता का पूजा करते रहा है। हमारे पूर्वजो ने जो पूजा पद्धति का संस्कार हम सब को दिया है। वो अनादि काल से चले आ रहा व आगे भी हम सब इसको मानेंगे आदिवासी समाज को आदिशक्ति दुर्गा, महादेव की आराधना से हमे कोई रोक नही सकता एम डी ठाकुर ने गोंडवाना समाज के पुरातन काल से चली आ रही पूजा पद्धति व देवी देवताओं की आराधना व आदिवासी समाज की प्रभु राम,माँ दुर्गा व बूढ़ादेव से जुड़ाव को लेकर सभी का मार्गदर्शन दिया व कहा कि आदिवासी हमेशा से सनातनी

धर्म पूजा पद्धति को मानते आ रहा है। और हम सब के आराध्य ये सभी देवी शक्तियों का आशीर्वाद आदिवासी समाज को मिला रहा है।आदिवासी समाज सभी धर्मों का सम्मान करता रहा है। हम बूढ़ादेव के मानने वाले है। जो देवो के देव महादेव है। कुछ लोगो के कहने से क्या हम बहक जायँगे कभी नही हम ऐसे लोगो का मुकाबला करेंगे व आदिवासी समाज को मजबूत करेंगे देवलाल ठाकुर ने कहा कि हम सब का सौभाग्य है। कि आज समाज के हित मे चिंतन करने वाले हमारे समाज के गौरव केदार कश्यप,विकास मरकाम,एम डी ठाकुर भोजराम नाग,नीलकंठ गड़े,देवेंद्र माहला जलक्षत्री जी हमारे साथ आज उपस्थित है। हम सब राम को मानने वाले राम दल के लोग है ।आज इस कार्यक्रम में डौण्डी लोहारा ब्लाक के उत्कृष्ठ शिक्षको को सम्मानित किया गया । आज के इस कार्यक्रम में सैकड़ो की संख्या में बालोद जिले से आदिवासी जनजातीय समाज के लोग इस बैठक में उपस्थित थे।कार्यक्रम का संचालन टेकराम भंडारी ने किया ।

This image has an empty alt attribute; its file name is bhupes-1024x512.jpg
This image has an empty alt attribute; its file name is image-21.png
This image has an empty alt attribute; its file name is image-1.png