- आरापी के कब्जे से 35 पौवा देशी प्लेन शराब जप्त
पुलिस अधीक्षक एस.आर. भगत के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार जोशी एवम श्रीमती मोनिका ठाकुर, नगर पुलिस अधीक्षक राजहरा डॉ0 चित्रा वर्मा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी दल्लीराजहरा सुनील तिर्की के नेतृत्व में नगरीय निकाय चुनाव एवं त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव मे शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु अवैध जुआ, सट्टा, शराब के विरूध्द चलाये जा रहे अभियान के तहत दिनांक 01.02.2024 को मुखबीर से सूचना मिला कि एक थैला में अधिक मात्रा में शराब रखकर वार्ड क्रमांक 13 से भगोली पारा की तरफ पैदल जा रहा है, सूचना पर भगोली पारा रोड वार्ड 13 में आने जाने वाले वाहनो को चेक करने के दौरान एक एक व्यक्ति थैला मे कुछ सामान रखकर आते मिला जिसे घेराबंदी कर पकडा गया जिसे नाम पता पुछने पर अपना नाम सतीश हुमने पिता स्व0 माखन लाल हुमने उम्र 42 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक 18 मोंगरा दफाई राजहरा का रहने वाला बताये आरोपी के कब्जे से 35 पौवा शोले देशी प्लेन शराब जुमला 6.300 बल्क लीटर कीमती 3150 रूपये को जप्त कर आरोपी के विरूध्द धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल दाखिल किया गया है ।
नगरीय निकाय चुनाव एवं त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव मे शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु निरीक्षक सुनील तिर्की थाना प्रभारी दल्लीराजहरा द्वारा अवैध जुआ, सट्टा व शराब कारोबारियों के खिलाफ लगातार कार्यवाही किया जा रहा है ।