वैश्विक कोरोना महामारी के संकट काल में ग्रामवासियों ने स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता दिखाते हुए रक्तदान शिविर नेत्र परीक्षण का आयोजन किया ।

0
1068

वैश्विक महामारी कोरोना के चलते हैं निरंतर रक्त की कमी हो रही है कमी को देखते हुए ग्राम वासियों ने दिखाया जागरूकता

बालोद– जगन्नाथ साहू | आज हम बात करने जा रहे है ऐसे ग्राम की जो कोरोनाकाल जैसे संकट के समय में भी लोगो के स्वाथ्य को बेहतर बनाये रखने व जरुरत मंदो को रक्तदान के लिए शिविर का आयोजन किया।। जी हाँ , बोरिदकला में रक्तदान ,रक्त परिक्षण व नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन ग्रामवासी के सहयोग से किया गया।
जिसमे ग्राम सहित बाहर के युवाओं एवं युवतियों ने भी रक्तदान किये । इस शिविर के आयोजन में सोशल डिस्टेंसिंग मास्क व सैनिटाइज़िंग आदि नियमो का पालन किया गया।। जिसमे मुख़्य रूप शिरकत किये श्रीमती संतोषी गजानंद मरकाम , जनपद सदस्य श्रीमति लक्ष्मी विजय साहू उपसरपंच चित्रा मगेंद्र व समस्त पंचगण। इस शिविर में सभी लोगो ने अपनी दिलचस्पी दिखते हुए 50 से अधिक लोगो ने रक्तदान किये ,रक्तपरीक्षण व नेत्र परिक्षण में आयोजक समिति से डॉ नीलकमल सिन्हा मनोज सिन्हा डिकेश साहू भावेश सिन्हा चतुर हिरवानी योगेश निर्मलकर मन्नू सेन कमल साहू मितानिन दीदी व ग्रामीण लोग शामिल हुए।