सांसद बैज ने दरभा ब्लॉक को दी लाखों के विकास कार्यों की सौगात

0
44
  • सांसद दीपक बैज ने सीसी रोड एवं पंचायत भवन का किया भूमिपूजन

बस्तर सांसद दीपक बैज लगातार अपने क्षेत्र का भ्रमण कर विकास कार्यों की सौगात दे रहे हैं। इसी कड़ी में आज सांसद बैज ने दरभा ब्लॉक की ग्राम पंचायत पखनार-2 में सांसद निधि के 6.01 लाख रु की लागत से कुम्हार साडरा के घर से लच्छू के घर तक बनने वाली 140 मीटर लंबी सीसी रोड, ग्राम पंचायत बीसपुर में सांसद निधि के 6.44 लाख रु. की लागत से मुख्य सड़क से देवगुड़ी तक बनने जा रही 150 मीटर लंबी सीसी सड़क निर्माण, छिंदवाड़ा में सांसद निधि के छह लाख रु. की लागत से मुख्य सड़क से पंचायत भवन तक निर्माणाधीन 1.40 मीटर लंबी सीसी रोड र्निर्माण कार्य एवं ग्राम पंचायत पखनार-3 व छिंदवाड़ा-3 में नवीन पंचायत भवन का भूमिपूजन किया।

इस अवसर पर सांसद बैज ने कहा कि सीसी रोड का निर्माण होने से ग्रामीणों को आवागमन में सुविधा होगी तथा सड़कें बनने से क्षेत्र के विकास की राह खुलेगी। सड़क निर्माण होने से जहां आमजनों को आवागमन में सहूलियत होगी, वहीं शिक्षा और स्वास्थ्य जैसी बुनियादी सुविधाएं भी तेजी से विकसित होंगी। उन्होंने कहा कि आम जनता तक बुनियादी सुविधाएं पहुंचाने प्रदेश की भूपेश बघेल सरकार निरंतर कार्य कर रही है। साथ ही नवीन पंचायत भवन बनने से ग्रामीणों को मुख्यालय का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा। ये नए पंचायत भवन सभी संसाधनों से लैस होंगे और सारी सुविधाएं मिलेंगी इसके साथ साथ मनरेगा के मजदूरों को रोजगार के अवसर भी उपलब्ध होंगे। भूमिपूजन समारोह में सांसद प्रतिनिधि महादेव नाग, बीरसिंह मांझी, जयदेव नाग, वनकला कश्यप, रिका कर्मा, बेलसर, तारा बेंजाम, पंडरुराम कशयप, ज्ञानेंद्र चौहान, सीमांचल ठाकुर, पुजारी मंगलू मंडावी, जुगल राम कुंजाम, शंभूनाथ कश्यप, गंगाधर सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।