- जिले में असामाजिक तत्वों और हंगामाबाजों की धरपकड़ जारी
- चाकू दिखाकर आतंक मचा रहे और मारपीट कर रहे सात लोगों को किया गया गिरफ्तार
जगदलपुर कोतवाली पुलिस होली के मद्देनजर असामाजिक एवं अपराधी तत्वों के खिलाफ एक्शन मोड में आ गई है। पुलिस चाकू दिखाकर आतंक मचा रहे दो युवकों और आपस में मारपीट कर रहे पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। इन लोगों के खिलाफ आर्म्स एक्ट और प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत कार्रवाई की गई है। शहर कोतवाली पुलिस ने देवेंद्र मंडावी पिता छन्नूराम मंडावी 21 साल महारानी वार्ड, वेदप्रकाश ठाकुर पिता महेंद्र सिंह ठाकुर 22 साल भपराभट्ठी पारा गीदम रोड, किशोर गुर्जर पिता शिवप्रसाद 19 साल कुम्हारपारा, सुवाराम गुर्जर पिता चिमाराम गुर्जर 19 साल मंत्रीसंघ गली कुम्हारपारा, अशोक कुमौत पिता बोदूराम 24 साल निवासी मैत्रीसंघ गली कुम्हारपारा, वैभव जारी पिता मनीष जारी 22 साल हिकमीपारा जगदलपुर और शिवा जंगम पिता नागेश्वर जंगम 24 साल शिव मंदिर वार्ड को पकड़ा है।
ये सभी जगदलपुर के निवासी हैं। बस्तर के डीआईजी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेंद्र सिंह मीणा व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निवेदिता पाॅल के मार्गदर्शन एवं नगर पुलिस अधीक्षक विकास कुमार के पर्यवेक्षण में अलग-अलग टीमें गठित कर अपराधी तत्वों पर कार्यवाही की जा रही है। शहर के महारानी वार्ड व नयापारा क्षेत्र में कुछ व्यक्तियों के द्वारा चाकू लेकर लोगों को डराए धमकाए जाने की जानकारी मिलने पर पहुंची पुलिस टीम ने दो आरोपियों देवेंद्र मंडावी व वेदप्रकाश ठाकुर को पकड़ा उनसे दो धारदार चाकू बरामद किए गए। आरोपियों के विरूद्ध सिटी कोतवाली थाना में में धारा 25 आर्म्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया है। आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर न्यायालय पेश किया गया। कोतवाली थाना क्षेत्र के चांदनी चौक भैरमदेव वार्ड में कुछ व्यक्तियों द्वारा पैसा के लेनदेन व मोटर सायकल गाड़ी रखने की बात पर आपस में वाद-विवाद व मारपीट पर उतारू हो गए थे। समझाईश देने के बावजूद वे मानने को तैयार नहीं थे। उन्हें पुलिस पट्रोलिंग पार्टी द्वारा थाना लाया गया। इनके नाम किशोर गुर्जर, सुवाराम गुर्जर, अशोक कुमौत, वैभव जारी व शिवा जंघम है। इन लोगों द्वारा शांति व्यवस्था को प्रभावित करने की प्रबल संभावना थी, लिहाजा उनके खिलाफ धारा 151, 107, 116 (3) के तहत कार्रवाई कर उन्हें एसडीएम न्यायालय भेजा गया। इन आरोपियों को पकड़ने में निरीक्षक एमन साहू, उप निरीक्षक संजय वट्टी, सहायक उप निरीक्षक सुधराम नेताम, दिनेश उसेंडी, मीना यादव, प्रधान आरक्षक अजय साहू , संजीव मिंज, आरक्षक हरीश कोर्राम, सहदेव मरकार, भीगू कश्यप व इंद्रजीत पोर्ते का योगदान रहा।