चीनी राष्ट्रपति का पुतला दहन कर चीन को अविलंब सबक सिखाने शिवसेना ने प्रधानमंत्री नरेंद मोदी से अपील किया।

0
305

डौंडी:- गलवान घाटी में हमारे देश की सीमा की रक्षा करते हुए शहीद हुए भारतीय सेना के जवानों को डोडी में शिवसेना द्वारा श्रद्धांजलि सभा का आयोजन कर श्रद्धांजलि अर्पित किया गया ।एवं भारत सरकार से मांग किया गया कि अविलंब इस कृत्य के लिए चीन देश को सबक सिखाएं ।पूरे भारत देश की जनता केंद्र सरकार के इस फैसले के साथ खड़ी है एवं सरकार से यह अपील किया गया कि अगर देश की रक्षा हेतु सीमा पर बलिदान की जरूरत पड़ी तो शिवसेना कार्यकर्ता युद्ध भूमि में अपना बलिदान देने हेतु तैयार हैं ।इसके पश्चात शिवसेना

कार्यकर्ताओं द्वारा डौंडी में प्रदर्शन कर चीन देश का झंडा वहां के राष्ट्रपति का पुतला दहन कर विरोध प्रदर्शन किया गया पूरे कार्यक्रम में प्रमुख रुप से शिव सेना प्रदेश महासचिव चंद्रमौली मिश्रा बहादुर सोनी ,प्रवेश बाल्मीकि, राहुल राज, रूपेंद्र गौतम, रितिक शर्मा, सूरज भारद्वाज, सतीश सोनी, मोंटी, जयचंद अग्रवाल, संतोष कौशिक, टिल्लू सहित अन्य शिवसैनिक शामिल रहे।