डौंडी /बालोद। डौंडी थाना क्षेत्र के ग्राम नर्राटोला में 22 जून को कुएं में जिसकी लाश मिली थी वह अंततः हत्या का ही मामला निकला। मृतक हर्ष जुर्री निवासी चिखली की हत्या के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों नागेश्वर कुमार गोटा, भानु प्रकाश को गिरफ्तार कर लिया है। एएसपी डीआर पोर्ते ने शाम 5.30 बजे मामले का खुलासा किया।
दो दोस्तों ने ही मिलकर हर्ष को मौत के घाट उतारा था। विवाद की जड़ शराब सेवन व पैसा है। मृतक व दोनो आरोपी साथ में शराब पीने बैठे थे। इस दौरान पैसों को लेकर विवाद हुआ और दोनो ने गमछा से गला घोंटकर हर्ष की हत्या कर दी। साक्ष्य छिपाने दोनो ने कुएं में लाश फेंक दी। पुलिस ने धारा 302 का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी। जिसमें अब सफलता मिली है।
स्पेशल टीम की रही अहम भूमिका |
एएसपी डीआर पोर्ते ने बताया मामले को सुलझाने में स्पेशल टीम के प्रभारी टीआई कुमार गौरव साहू व उनके साथियों में प्रधान आरक्षक प्रेमसिंह राजपूत, संदीप यादव, राजेश पाण्डेय ,निरीक्षक अनिल ठाकुर एवं दमन वर्मा की अहम भूमिका रही। पहले तो डौंडी पुलिस इसे आत्महत्या ही मान रही थी। पीएम रिपोर्ट आने के हत्या का क्लू मिला। डौंडी टीआई अनिल ठाकुर ने बताया आरोपी भी उसी के गांव के हैं। तीनो एक साथ सुनसान इलाके में शराब पीने गए थे।