पीसीसी चीफ व सांसद दीपक बैज ने मर्दापाल में ली कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक

0
23
  •  जोश के साथ लोकसभा चुनाव जीतने उतरें : बैज
    जगदलपुर नारायणपुर विधानसभा क्षेत्र के मर्दापाल और भानपुरी में आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए प्रदेश अध्यक्ष व बस्तर सांसद और पूर्व विधायक चंदन कश्यप ने ब्लॉक स्तरीय बैठक लेकर कार्यकर्ताओं में जोश भरा।
    पीसीसी अध्यक्ष व सांसद दीपक बैज ने कार्यकर्ताओं का जोश भरते हुए कहा कि भले हम विधानसभा चुनाव हार गए हैं, लेकिन आने वाला लोकसभा चुनाव नही हारेंगे और राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनाकर रहेंगे। उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं को घर घर जाकर प्रदेश के सरकार के तीन महीने और केंद्र की मोदी सरकार की दस साल की नाकामी को लेकर घर घर जाकर जनता को बताएं।

जैसे हर साल 2 करोड़ नौकरी, काला धन वापस लाने, पेट्रोल डीजल की कीमतें घटाने, रसोई गैस 500 रू में देने, महतारी योजना, 2 लाख तक कर्जमाफी ऐसे कई सारे वादे हैं, जो भाजपा सरकार ने जनता से किए थे, मगर सिर्फ जनता को छला है। इन सभी मुद्दों को लेकर चुनाव के रण भूमि में उतरेंगे और आगामी लोकसभा चुनाव जीतेंगे। पूर्व विधायक चंदन कश्यप ने भी कार्यकर्ताओ में जोश भरते हुए कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में प्रत्येक कार्यकर्ता पूरे विधानसभा क्षेत्र में घर घर जाकर काग्रेस पार्टी के घोषणा पत्र के बारे में बताएंगे, साथ ही भाजपा सरकार की नाकामी को भी जनता तक पहुंचाने का काम करेगे जैसे महिला समूह के 2 लाख तक कर्जमाफी, किसानों का बोनस, एनएमडीसी के निजीकरण, महिलाओं के साथ अत्याचार, बढ़ती मंहगाई अन्य कई सारी बाते को लेकर चुनाव में उतरेंगे और बस्तर से फिर कांग्रेस का सांसद दिल्ली भेजेंगे। इस दौरान ग्रामीण जिला अध्यक्ष बलराम मौर्य, जिला अध्यक्ष झुमुकलाल दीवान, ब्लॉक अध्यक्ष सुखराम पोयम, भानपुरी ब्लॉक अध्यक्ष जितेंद्र जैन, कार्यकारी ब्लॉक अध्यक्ष धनुर्जय नेताम, महेंद्र पांडे, श्याम दीवान, श्याम सुंदर पांडे, जयंती ध्रुव, श्याम कुमारी ध्रुव, भारती पांडे, सालिक बघेल, पीसीसी सदस्य राजेंद्र साहू, विधानसभा उपाध्यक्ष देवेंद्र कोर्राम, वरुण सेठिया, रामबृज ठाकुर, रामनाथ नाग, रितेश पटेल, प्रमिला बघेल, जनपद सदस्य, बलिराम सोरी, बबलू बघेल, माेसू बघेल, अनिल बघेल, धर्मा पाढ़ी, बलराम व अन्य कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।