कोरोना महामारी की मार से हर इंसानियत तकलीफ में है | कोरोना की वजह से किसी अन्य स्वास्थ्य सम्बन्धी समस्याओं के लिए आम नागरिकों को जूझना पड़ रहा है अर्थात महामारी के कारण पूरा का पूरा स्वास्थ्य विभाग इसी को लेकर डटे हुए है | अभी हाल ही में एक डिलीवरी केस में युवती को तत्काल ब्लड की आवश्यकता थी ऐसे कठिन परिस्थिति में हर जगह प्रयास करने के बाद भी विफल रहे तब DB टीम के युवा साथी ने भानुप्रतापपुर ब्लड डोनेशन के रक्तमित्र आकाश सोलंकी जी के माध्यम से रक्तदान किया गया जिससे इस
कठिन परिस्थिति उस युवती को ब्लड मिल पाया | ओम प्रकाश ठाकुर जिन्होंने पहली बार रक्तदान किया और उनका रक्तदान इस कठिन परिस्थिति में सराहनीय रहा | ओम प्रकाश ठाकुर लुलिकसा जो कि दल्ली राजहरा से लगभग 100-120 किलोमीटर दूर से आये और रक्तदान के साथ साथ उन्होंने अपना अमूल्य समय दिया इसके लिए DB टीम उनका धन्यवाद करती है और इस केस में सुमित जैन, पवन सोनी, शिवा सूर्यवंशी का भी विशेष सहयोग रहा उसके लिए भी DB टीम हार्दिक अभिनन्दन करती है |
विशेष – Db ग्रुप के द्वारा कोरोना महामारी को देखते हुए 08 महीने से ऑक्सीजन मशीन लाया गया है । जरूरत मंद लोगो को निःशुल्क प्रदान की जा रही है |