राष्ट्रीय पोषण माह-2020 पोषण माह अंतर्गत किशोर बालिकाओं, गर्भवती महिलाओं और स्तनपान कराने वाली माताओं को स्वास्थ्य के प्रति किया जा रहा जागरूक

0
586

सैय्यद वली आज़ाद – नारायणपुर 15 सितंबर 2020

साफ-सफाई तथा पौष्टिक आहार के प्रति लोगों को किया जा रहा जागरूक

महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा नारायणपुर जिले सहित पूरे प्रदेश में बीते एक सितंबर से 30 सितंबर तक पोषण माह चलाया जा रहा है। नारायणपुर जिले के ग्राम नेलवाड़ में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा पोषण माह अंतर्गत जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें किशोर लड़कियों, गर्भवती महिलाओं एवं छोटे बच्चों की समुचित देखभाल की जानकारी दी गयी। इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास विभाग की श्रीमती शैल उसेण्डी, जिला परियोजना सहायक ज्योति रजक, सुपरवाईजर स्वामी सागरवंशी उपस्थित थी।
जिला कार्यक्रम अधिकारी रविकांत ध्रुर्वे ने बताया कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बच्चों में अल्प पोषण, कम वजनी बच्चों के जन्म तथा किशोरी बालिकाओं, गर्भवती महिलाओं, स्तनपान कराने वाली माताओं तथा बच्चों में रक्त की कमी को दूर करना है। एक माह तक चलने वाले विशेष पोषण माह की इस मुहिम को जन-जन तक पहुंचाकर साफ-सफाई तथा पौष्टिक आहार के प्रति लोगों को जागरूक किया जायेगा। जिले में बीते एक सितंबर से आयोजित हो रहे पोषण माह के तहत महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारी-कर्मचारी एवं मैदानी अमले द्वारा किशोर लड़कियों, गर्भवती महिलाओं और स्तनपान कराने वाली माताओं को जागरूक किया जा रहा है। इस दौरान बच्चों की ऊंचाई, किशोर लड़कियों और गर्भवती माताओं का वजन की जांच भी की जा रही है और कमजोर पायी गयी किशोरी लड़कियों एवं महिलाओं को स्वास्थ्य संबंधी जानकारी भी दी जा रही है। अभियान के तहत गर्भवती माताओं व स्तनपान कराने वाली महिलाओं को विशेष स्वास्थ्य सलाह भी देने का काम किया जा रहा है। पोषण माह के तहत स्वच्छता, स्वस्थ आदतें, पोषण और स्वच्छता प्रचार गतिविधियों के महत्व के बारे में भी बताया जा रहा है। आंगनवाड़ी कार्यकर्ताआंे द्वारा शिशु देखभाल के बारे में जागरूक करने सहित स्वच्छता का संदेश भी दिया जा रहा है।