बालोद – सवारियों से भरी पायल कंपनी की बस जिसमे 40 यात्री सवार थे ब्रेक फेल हो जाने से हाईवा से टकराई | घटना गुंडरदेही से लगे सनौद मोड़ के पास खंडेलवाल पेट्रोल पंप के पहले हुई थी | प्राप्त जानकारी के अनुसार बस का ब्रेक पहले से ही खराब था और सामने से आ रही वेगनआर कार CG 07 8117 को रगड़ते हुए हाईवा वाहन के पीछे जाकर टकरा गई जिससे बस के सामने का हिस्सा चकना चूर हो गया | घटना के बाद बस ड्राइवर बस छोड़ कर भाग गया बस के सामने की सीट पर बैठे लोगो को गंभीर चोट आई है। घायलों को संजीवनी 108 के माध्यम से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गुंडरदेही लाया गया। जहा घायलों की स्थिति को देखते हुए प्राथमिक उपचार पश्चात जिला अस्पताल रिफर कर दिया गया।
गुंडरदेही पुलिस को सूचना मिलते ही घटनास्थल पहुंचकर यातायात व्यवस्था को व्यवस्थित किया |
घटना में दल्लीराजहरा निवासी देवेश मेश्राम पिता जीडी मेश्राम 37 वर्ष को गंभीर चोंटे आई है। देवेश ने बताया कि वह दुर्ग से पायल बस में यात्रा कर दल्लीराजहरा जा रहा था | घटना में देवेश के पैर व कमर में गभीर चोटें आई है। वही ग्राम सिकोसा निवासी इमला टण्डन 50 वर्ष ने बताया कि पायल बस में यात्रा कर दुर्ग से सिकोसा जा रही थी। घटना में उनकी हाथ मे चोट लगी है। वहीं दो अन्य साक्षी योगी पिता इतेंद्र नाथ योगी 20 वर्ष एवं पूनम वैष्णव, हितेश, 32 वर्ष घटना के दौरान बस में ही गिर गई। जिससे दोनो घायल हो गई।