बालोद–ग्राम पंचायत भानपुरी स्वच्छ गांव स्वच्छ देश बनाने के लिए सरपंच अरूण साहू उपसरपंच ईश्वरी अठनागर,सुरेश साहू ,अश्वनी साहू ,तिजिया बाई, आशा साहू, एवती यादव,
शारदा यादव,आशा ठाकुर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता उषा साहू ,मालती नेताम एवं स्व सहायता समूह की माता भारत वाहिनी अध्यक्ष सदस्यगण महिला कमांडो अध्यक्ष सेवती साहू ,प्रीति साहू,मुन्नी साहू,मंटोरा यसोदा ,लता साहू, केवरा साहू, ईश्वरी साहू,मीना साहू, देहुती साहू,सीमा साहू,टकेश्वरी साहू,केसरी उर्वशी साहू ,और सैकड़ों की संख्या में महिला अभी आकर गांव की साफ सफाई में सहयोग किया और खुले में शौच का कहा विरोध किया सभी घर में शौचालय का उपयोग करें एवं झिल्ली का (पालिथीन) उपयोग बंद करें एवं घरों की आस पास साफ सफाई लगातार करते रहें घर स्वच्छ रहेगा तो गांव स्वच्छ रहेगा और गांव स्वच्छ रहने से राज्य देश भी स्वच्छ रहेगा।