Breaking सामान्य सभा की बैठक में दल्लीराजहरा वन विभाग का रेन्जर निकला कोरोना पॉजिटिव, मचा हड़कंप।

0
1443

डौंडी :- बालोद जिले में कोरोना की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रहा । रोजाना यहां नए मरीजों की पुष्टि हो रही है। इसी बीच खबर आ रही है कि बालोद जिले के डौंडी के सभागार में सामान्य सभा की बैठक में आज उस वक्त हड़कम मच गई जब सभा मे पहुचे दल्लीराजहरा रेन्जर की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आयी बैठक में ब्लॉक के साथ साथ जिले से भी कई अधिकारी समान्य सभा की बैठक के लिए पहुँचे थे और डौंडी के कई अधिकारी गण पहुचे हुए थे तथा जनपद सदस्य लोग भी बैठक में शरीक हुए थे ।बैठक के बाद दल्लीराजहरा रेन्जर की प्राथमिक लक्षणों को देखते हुए डौंडी बी एम ओ नरेंद्र ठाकुर एवं तहसीलदार प्रतिमा ठाकरे ने सूझ बूझ दिखाते हुए अधिकारी का कोरोना टेस्ट करवाया उसके बाद उसकी रिपोर्ट पाजीटिव आने से जितने भी लोग सामान्य सभा की बैठक में उपस्थित थे उनमे दहशत बन गई है और प्रसासनिक अधिकारी अब सारे लोगो को कोरन्टीन करने की तैयारी कर दल्लीराजहरा रेन्जर की कॉन्टेक्ट हिस्ट्री निकालने में जुट गई है । वहीं, जिले में आज कुल 10 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है और 5 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है। खबर की पुष्टि कलेक्टर जनमेजय महोबे ने की है।

मिली जानकारी के अनुसार आज मिले कोरोना मरीजो में डौंडी ब्लाक से 2 के साथ ही जिले में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 130 हो गई है।