बनियागांव सर्किल में वनभूमि पर कब्जा जमाने साल के सैकड़ों पेड़ों की चढ़ी बलि

0
285

जगदलपुर। बस्तर वन मंडल के भानपुरी रेंज के बनियागांव सर्किल के जामकोनाड़ी में वन भूमि पर कब्जा जमाने साल के सैकड़ों पेड़ों की बलि चढ़ा दी गई है। लगभग 50 एकड़ में फैले इस जंगल को भी सफाया करने की तैयारी हो चुकी है जहां रोजाना हरे पेड़ों की कटाई जारी है। वहीं वन विभाग के मैदानी अमले से लेकर ज्मिेदार अधिकारी भी बेखबर है। अवैध कटाई की सूचना क्षेत्र के एसडीओ से लेकर ज्मिेदार अधिकारियों को जानकारी देने दूरभाष पर संपर्क करने का प्रयास किया गया लेकिन किसी ने कोई जवाब नहीं दिया। ऐसे मे जंगलों की रखवाली करने का दावा करना बेइमानी है। ज्ञातव्य हो कि प्रतिवर्ष पौधा रोपण के नाम पर लाखों रूपए खर्च किया जाता है लेकिन देखरेख के अभाव में आधे से अधिक पौधा भी नहीं बचा पाते और जो बच भी जाता है तो उन पौधों पर वन भूमि पर अतिक्रमण करने वालों की नजर होती है। आलम यह है कि अतिक्रमण के नाम पर पेड़ों की कटाई जारी है। हरे भरे पेड़ों पर चली कुल्हाड़ी: भानपुरी रेंज के जामकोनाडी एवं सरगीगुड़ा मरेठा डोगरी जिसे आरएफ क्रमांक 1068 और 1096 बताया जा रहा है उक्त स्थल पर साल के लगभग 2 सौ से अधिक हरे पेड़ो को काट दिया गया है। उक्त हरे पड़ों को काटकर उक्त स्थल को बंजर बनाकर अतिक्रमण की तैयारी की जा रही है और वन विभाग को खबर तक नहीं। राजनीतिक संरक्षण भी प्राप्त: विशेष सूत्रों से यह जानकारी मिली है कि बनियागांव के ही आधा दर्जन से अधिक ग्रामीण उक्त जंगल को सफाया कर अतिक्रमण की तैयारी में जुटे है। ऐसी खबर है कि उन ग्रामीणों को राजनीति संरक्षण के साथ वन विभाग के कर्मचारी का भी संरक्षण प्राप्त है। मैदानी अमला नदारत: उक्त इलाके में हरे भरे पेड़ों पर रोजाना कुल्हाड़ी चल रही है जिसकी खबर वन विभाग को होने के बाद भी मैदानी अमला अनजान बना हुआ है। जिसका आलम यह है कि ग्रामीण बेखौफ होकर जंगलों को उजाडऩे में लगे है जबकि उक्त जंगलों से ग्रामीणों को ही फायदा मिलता है। पेड़ों की कटाई का ज्मिेदार कौन: जिस सर्किल में पेड़ों की कटाई की गई है उसका ज्मिेदार कौन? नियमत: सर्किल के ड्यूटी रेंजर से लेकर नाकेदार एवं रेंजर अफसर की ज्मिेदारी होती है कि अपने रेंज एवं सर्किल में नियमानुसार दौरा कर जंगल को बचाने का प्रयास करें लेकिन जिम्मेदार कर्मचारियों द्वारा ऐसा मैदानी इलाकों में नजर नहीं आता। नियमों के अनुसार तो उक्त सर्किल के ज्मिेदार कर्मचारी पर कार्य में लापरवाही के कारण कार्रवाई भी होना चाहिए। मामले को लेकर डिप्टी रेंजर से लेकर उच्च अधिकारियों को अवगत कराना चाहा तो साहब के मोबाईल की घंटी बजती रही लेकिन कोई रिस्पांस नहीं मिला। सर्किल के ज्मिेदार कर्मचारी पर होगी कार्रवाई: जगदलपुर वनवृड्डा के सीसीएफ मो.शाहीद ने मामले को गंभीरता से लेते हुए कहा कि आपके माध्यम से पेड़ कटाई की जानकारी मिली है इसकी जांच कराई जायेगी और उक्त रेंज के ज्मिेदार कर्मचारियों पर कार्रवाई करने की बात भी कही।