भगवान जगन्नाथ की घर वापसी, रथ खींचने भक्तों की उमड़ पड़ी भीड़…

0
60

किरंदुल। लौहनगरी किरंदुल में दो वर्षों के पश्चात बड़े ही भव्य तरीके से हर्षोल्लास के साथ भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा निकाली गई थी। भगवान जगन्नाथ बलभद्र और बहन सुभद्रा मौसी के घर आराम करने के पश्चात आज उनकी वापसी मंदिर की ओर हुई। विधि विधान से पूजा अर्चना के बाद भगवान जगन्नाथ बलभद्र एवं सुभद्रा जी को रथ पर विराजमान किया गया। तत्पश्चात एनएमडीसी परियोजना के अधिशासी निदेशक आर गोविंदराजन द्वारा विधि विधान से पूजा अर्चना के बाद रथ यात्रा प्रारंभ की गई। इस अवसर पर भगवान जगन्नाथ के दर्शन करने एवं रथ खींचने के लिए नगर वासियों का ताता लगा रहा। भगवान जगन्नाथ बलभद्र एवं सुभद्रा जी लौहनगरी किरंदुल फुटबॉल ग्राउंड स्थित उत्कल समाज में अपनी मौसी के घर आठ दिनों से विराजमान थे। आज वापस अपने घर राम मंदिर स्थित मंदिर में इनको रथ द्वारा पहुंचाया जा रहा है। भगवान का रथ पूरे गाजे बाजे के साथ नगर के फुटबॉल ग्राउंड से शुरू होते हुए डबल स्टोरी, आईबीपी पैट्रोल पंप, स्टेट बैंक चौक, अंबेडकर पार्क होती हुई राम मंदिर उनके निवास स्थान पर पहुंची। पूरे रास्ते भर में उनके स्वागत के लिए, उनके दर्शन के लिए लोग इंतजार में खड़े रहे। रथयात्रा के समापन पर विशाल भंडारे का भी आयोजन किया गया जहां सभी भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया।