सुने मकान का ईट तोड़कर चोरी करने वाले आरोपी को पकड़ने में अर्जुंदा पुलिस को मिली सफलता

0
451
  • आरोपी के कब्जे से मोटर सायकल, नगदी रकम व मोबाइल की गई जप्त।
  • धारा 331(1),305(a) BNS के तहत् गिरफ्तार कर आरोपी को भेजा गया न्यायिक रिमांड पर।

– मामले का विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी नारेंद्र प्रजापति पिता बिसुन प्रजापति उम्र 24 साल, साकिन डुडिया थाना अर्जुंदा जिला बालोद द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 12.07.2024 करीबन 12.00 से 01.00 बजे के मध्य इसके डुडिया तालाब के पास स्थित कच्चा मकान में कोई अज्ञात चोर द्वारा कच्चे घर के कमरे में झाला से आकर दीवाल तोड़कर घर के अन्दर घुसकर झोले (थैला) में रखा 70,000 रू को चोरी कर ले गया है। कि रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान घटना स्थल निरीक्षण ,प्रार्थी व आस पास के लोगो से पूछताछ करने के बाद संदेही मेहत्तरू राम हल्बा को थाना तलब कर पूछताछ किया गया, जो अपराध घटित करना स्वीकार करते हुए बताया कि घटना दिनांक 12.07.2024 के करीबन 11.30 बजे अपने मोटर सायकल क्रं0 सी0जी0 07 एपी 4838 होण्डा साईन से नारेन्द्र प्रजापति के घर डुडिया जाकर 100 रू0 पैसा मांगा जो कि नारेन्द्र पैसा देने से मना कर दिया। आरोपी मेहत्तरू ठाकुर भठ्ठा के आस पास कुछ दूर जाकर खडा था। नारेंद्र प्रजापति भालूकोन्हा रमेश प्रजापति के ईंट भठठा में काम करने चला गया तथा नारेंद्र प्रजापति की पत्नि सुनीता प्रजापति अपने छोटे लडके को लेकर नहाने तालाब चली गई। उसके बाद आरोपी प्रार्थी के कच्चा मकान घर के बगल कमरे में जाकर कच्चे दीवार के ईंट को हाथ से मारकर व इंर्टों को अलग निकालकर बड़ा छेद बनाकर घर में घूस गया व कमरे में इधर उधर पैसा समानों में ढूढने लगा जो सफेद रंग के थैला में स्टील संदूक बाक्स में रखे पैसे को संदूक सहित चोरी कर अपने मोटर सायकल से लेकर चले जाना बताया। आरोपी मेहतरू ठाकुर द्वारा घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल , स्टील के संदूक ,चोरी के पैसा से खरीदे गये मोबाईल, नगदी रकम को जप्त किया गया। आरोपी मेहतरू ठाकुर पिता रामनिवास ठाकुर, उम्र 30 वर्ष, साकिन कठिया, थाना अर्जुंदा, जिला बालोद छ0ग0 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

नाम आरोपी- आरोपी मेहतरू ठाकुर पिता रामनिवास ठाकुर, उम्र 30 वर्ष, साकिन कठिया, थाना अर्जुंदा, जिला बालोद छ0ग0

जप्ती समान- मो0सा0 CG07-AP-4838 कीमती 35000/- मोबाइल सेट कीमती 4500, नगदी रकम 10,000 रूपये जुमला 49,000 रूपये