बस्तर विधायक ने दिया मधोता 02 को 43.2 लाख रूपये का सौगात दिया

0
65

विभिन्न कार्यों का भूमिपूजन कर बस्तर ब्लॉक के ग्राम पंचायत मधोता 2 को कई काम को अब आसान कर दिया है वही मधोता 2 के दो पारा में होंगे प्राथमिक शाला बच्चों को नहीं जाना पड़ेगा दूर

प्राथमिक शाला भवन निर्माण कार्य खैरगुडा मधोता 2 DMFT से जिसकी लागत राशि 12.84 लाख रूपये का है

माध्यमिक शाला भवन निर्माण कार्य मुंडकटिया मधोता 2 में DMFT से जिसकी लागत राशि 13.76 लाख रूपये का है

आरसीसी पुलिया निर्माण कार्य उपजन कुंड जलाशय पहुंच मार्ग पर 1.50 मीटर विधायक निधि से मधोता 2 में जिसकी लागत राशि 3.20 लाख रूपये का है |

खैरगुड़ा आंगनबाड़ी से मदन घर तक सीसी सड़क निर्माण कार्य 300 मीटर मधोता 2 में बस्तर विकास प्राधिकरण मद से जिसकी लागत राशि 7.80 लाख रूपये का है |

सुकलाल घर से आंगनवाड़ी मुख्य मार्ग तक सीसी सड़क निर्माण कार्य 200 मीटर मधोता 2 बस्तर विकास प्राधिकरण मद से जिसकी लागत राशि 5.60 लाख रूपये है |

♦️सर्व प्रथम माँ सरस्वती की पूजा अर्चना कर कार्यक्रम का शुभारंभ बस्तर विधायक लखेश्वर बघेल जी द्वारा किया गया

♦️बस्तर विधायक बस्तर क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण अध्यक्ष लखेश्वर बघेल जी ने सरस्वती सायकल योजना के तहत शासकीय हाई स्कूल मधोता में 18 छात्राओं को निशुल्क सायकल वितरण किया |

♦️बस्तर विधायक ने कहा की छत्तीसगढ़ बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से राज्य शासन द्वारा छात्राओं के लिए सरस्वती साइकिल योजना चला रही है यह योजना एक महत्वकांक्षी योजना योजना सिर्फ बेटियों के स्कूल आने-जाने मदद कर दिया बल्कि बेटियों की शिक्षा की राह आसान होती है |

♦️शासकीय महाविद्यालय बकावंड वार्षिकोत्सव विदाई समारोह रखा गया था |

♦️बस्तर विधायक ने कहा की कॉलेज की वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में हमेशा उपस्थित रहता था लेकिन कोरोना महामारी होने की वजह से उपस्थित नहीं हो पाया लेकिन हमेशा छात्र-छात्राएं के हितों में हमारी सरकार महत्वपूर्ण भूमिका निभाई सभी छात्र-छात्राओं एवं गुरुजनों ठीक रहे इसलिए हमनें ऑनलाइन क्लास अटेंड करावाया ताकि घर में रहे सुरक्षित रहे और कोरोना महामरी की बढ़ती हुई को देखते हुए इस बार भी ऑनलाइन करवाया है निश्चित तौर पर महामारी में बच्चों की काफ़ी नुकसान भी हुआ है बहुत से बच्चे पढ़ाई में भी कमजोर हो गए है |

♦️जिसमें मौजूद रहे वरिष्ठ जानकी राम सेठिया, दिनेश यदु, जगमोहन बघेल, गनपत राव, रामानुज आचार्य, कुंतला भंडारी, नीलेदरी, लखेश्वर कश्यप.सुखदेव कश्यप, राजेश कुमार,मोना पाड़ी,विमल बिसाई, नित्या चंद्राकर, पीलू राम, प्राचार्यगण, शिक्षक कर्मचारी छात्र-छात्राएं ग्रामीण वासी व समस्त कार्यकर्ता उपस्थित रहे |