परपा – प्रार्थीया थाना आकर रिपोर्ट दर्ज करायी कि दिनांक 22.04.2021 दोपहर 2.00 बजे मेरी नाबालिक लडकी घर में बिना बताये कहीं चली गई है। आसपास रिश्तेदार व परिवार में पता किया कहीं पता नहीं चला मेरी नाबालिक लड़की को किसी अज्ञात व्यक्ति व्दारा बहला फूसलाकर भगाकर ले गया है रिपोर्ट करती हं कार्यवाही चाहती हूं कि रिपोर्ट पर थाना फ्रेजरपुर में अप क्र 93/2021 धारा 363 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय दीपक कुमार झा एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय ओमप्रकाश शर्मा के दिशा निर्देशन एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी केशलूर ऐश्वर्य चन्द्राकर, एवं थाना प्रभारी परपा निरीक्षक बुधराम नाग के नेतृत्व में थाना परपा से टीम गठित कर अपराध कायमी दिनांक से ही अपहत. बालिका का पता तलाश अलग अलग स्थानों में की जा रही थी इसी दौरान मुखबीर से सूचना मिलने पर की अपहता ग्राम ऐरण्डवाल गुडरापाल थाना कोडेनार जिला बस्तर में होने की सूचना मिलने पर तस्दीक पर महिला प्र0 आर 0 212 छुबी ठाकुर ,म 0 आर 0 1168 सविता मण्डावी , आर क्र 1118, 1182, के टीम गठित कर रवाना किया गया था जो पहुंचकर पता तलाश करने पर अपहता बालिका को आरोपी सोमारू मौर्य पिता पीलू मौर्य उम्र 19 साल जाति माडिया निवासी ऐरडवाल गुडरापारा थाना कोडेनार के कब्जे से बरामद किया गया अपहृत बालिका से पूछताछ करने पर आरोपी व्दारा 22.04.2021 को शादी का प्रलोभन देकर बहला फूसलाकर भगाकर ले जाकर जबरन शारीरिक संबंध बनाकर बलात्कार करना बताई प्रकरण में धारा 366 क, 376 भादवि0 06 पाक्सो एक्ट जोडा गया है आरोपी सोमारू मौर्य पिता पीलू मौर्य उम्र 19 साल जाति माडिया निवासी एरण्डवाल गुडरापाल थाना कोडेनार जिला बस्तर का कृत्य अपराध धारा सदर का पाये जाने से विधिवत आज दिनांक 7.06.2021 के 14.34 बजे गिरफतार कर न्यायिक रिमाण्ड पर माननीय न्यायालय जगदलपुर पेश किया गया।