बस्तर में भारी वर्षा से जनजीवन अस्त-व्यस्त

0
52

दो दिनों के लिए येलो अलर्ट, प्रशासन ने महकमे को किया सतर्क

जगदलपुर। बस्तर संभाग के अधिकतर जिलों मे झमाझम बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने अगले 2 दिनों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। हालत को देखते हुए प्रशासन ने सभी सम्बंधित विभागों को सजग रहने के लिए निर्देशित किया है।
शुक्रवार से ही बस्तर संभाग में बारिश का कहर जारी है। संभाग के बस्तर , दंतेवाड़ा, बीजापुर तथा सुकमा एवं कोंडागांव के अलावा नारायणपुर एवं जगदलपुर जिलों में 2-3 दिनों से भारी बारिश हो रही है नदी नालो में बाढ़ कि स्थिति निर्मित होने लगी है। राज्य के मौसम विभाग ने बारिश के हालात को देखते हुए इन सभी जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया था। बस्तर संभाग के कमिश्नर एवं सातों जिलों के कलेक्टरो ने भारी वर्षा को देखते हुए राजस्व विभाग लोक निर्माण विभाग, राज्य आपदा प्रबंधन कि टीम को बाढ़ से बचाव के लिए पूरी व्यवस्था करने के निर्देश दिए है और औरेंज एलर्ट के मामले में कोताही न बरतने के निर्देश भी दिए गए हैँ। बस्तर संभाग में शुक्रवार से बारिश का सिलसिला शुरू हुआ है। रूक-रूककर जमकर बारिश हो रही है। रोज सुबह से घने काले बादल छा जाते हैँ और दोपहर बाद से ही तेज बारिश शुरू हो जाती है। मौसम विभाग ने बस्तर संभाग में गरज-चमक के साथ भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने 12 घंटे में जिले के जगदलपुर ब्लॉक में 41.4 मिमी, लोहण्डीगुड़ा में 64.2 मिमी, दरभा में 12.6 मिमी, तोकापाल में 18.2 मिमी, बास्तानार में 48 मिमी, बस्तर में 22.2 मिमी व बकावण्ड ब्लॉक में 16.6 मिमी बारिश दर्ज की गई है। मौसम वैज्ञानिक एचपी चन्द्रा के अनुसार एक निम्न दबाव का क्षेत्र पश्चिम- मध्य बंगाल की खाड़ी और उससे लगे पूर्व-मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर स्थित है। अगले 24 घंटे में इसके और प्रबल होकर पश्चिम- मध्य बंगाल की खाड़ी और उससे लगे उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी-उत्तर तटीय आंध्रप्रदेश दक्षिण तटीय उड़ीसा के ऊपर पहुंचने की संभावना है। बस्तर में इसके प्रभाव से ही बारिश हो रही है। मौसम वैज्ञानिक एसपी चंद्रा ने बताया कि एक निम्न दबाव का क्षेत्र पश्चिम मध्य बंगाल की खाड़ी और उससे लगे उत्तर पश्चिम बंगाल की खाड़ी तथा उत्तर तटीय आंधप्रदेश तथा उत्तर तटीय उड़ीसा से उपर स्थित है इसके साथ ही हवा का चक्रवर्ती घेरा 5.8 किलोमीटर की ऊंचाई पर विस्तारित है। जिसकेचलते छत्तीसगढ़ में अगले 24 घंटे के दौरान भारी बरसात हो सकती है।