माँ बहादुर कलारिन कला एवं विज्ञान महाविद्यालय गुरूर में ऑनलाईन कक्षाएं प्रारंभ

0
765

गुरूर –माँ बहादुर कलारिन कला एवं विज्ञान महाविद्यालय गुरूर, जिला-बालोद (छ.ग.) में इस कोरोना महामारी के बीच सभी कक्षाओं का ऑनलाईन कक्षाएं प्रारंभ हो गई है। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. नाजमा बेगम ने बताया कि ऑनलाईन कक्षाएं कोविड़-19 के चलते संक्रमण से बचाव हेतु शासन के निर्देशानुसार छात्रहित में कक्षाएं चालू की जा रही है। मॉ बहादुर कलारिन कला एवं विज्ञान महाविद्यालय गुरूर में शैक्षणिक सत्र 2020-21 हेतु स्नातक स्तर पर बी.ए. एवं बी.एससी. के कक्षाओं के छात्र-छात्राओं हेतु ऑनलाईन कक्षाओं का संचालन महाविद्यालय के समय सारणी के अनुसार प्रतिदिन संचालित किया जा रहा है। समय सारणी महाविद्यालय के सूचना पटल पर चस्पा एवं छात्र-छात्राओं के वाट्सप ग्रुप में भी समय सारणी प्रदान कर दी गयी है। जिसका अवलोकन कर छात्र-छात्राएं ऑनलाईन क्लास का लाभ ले सकते है। साथ ही साथ बी.ए. एवं बी.एससी. के नियमित छात्र-छात्राओं से पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति सत्र 2020-21 की ऑनलाईन की हार्डकॉपी महाविद्यालय में जमा ली जा रही है। जो छात्र-छात्राएं अभी तक छात्रवृत्ति के लिए ऑनलाईन नही कर पाये है वे जल्द से जल्द ऑनलाईन कर अनिवार्य दस्तावेजो के साथ हार्डकॉपी महाविद्यालय के कार्यालय में जमा कर सकते है। उक्त जानकारी महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. नाजमा बेगम द्वारा दी गई।