जगदलपुर। छत्तीसगढ़ सरकार सहकारिता को मजबूत करने के लिए व किसानों को आर्थिक रुप से मजबूत करने लैंम्पसों का पुर्नगठन किया जा रहा है । इसी कड़ी में जगदलपुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत संसदीय सचिव रेखचंद जैन की पहल पर दरभा जनपद के चिंगपाल, जगदलपुर के जमावाड़ा, पुसपाल, बाबू सेमरा व पल्ली लैम्पस किसानों को लोकार्पित किया गया। संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने कहा कि कांग्रेसनीत भूपेश बघेल सरकार द्वारा सहकारिता को और अधिक मजबूत करने बड़े- बड़े लैम्पसों को पुर्नगठित कर छोटे-छोटे लैम्पस बनाए जा रहे हैं जिससे किसान संगठित हो और शासन की योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ लें। सहकारिता के मूल उद्देश्य को पूरा करते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं सहकारिता मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम ने यह सौगात दी।
किसानों के प्रति भाजपानीत मोदी सरकार की नियत में खोट
*संसदीय सचिव व जगदलपुर विधायक रेखचंद जैन ने लैम्पस अधिकारियों को पंजीयन प्रमाण पत्र देकर चिंगपाल, जमावाड़ा, पुसपाल, बाबू सेमरा व पल्ली की जनता के साथ किसानों को बड़ी सौगात दी। नवगठित लैम्पस के उद्घाटन समारोह में तत्कालीन भाजपा
सरकार व वर्तमान भाजपानीत मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने कहा कि कृषि कानून 2020 के माध्यम से किसानों के हक का हनन किया जा रहा है जिसके कारण किसान आहत हैं और इसके कारण किसान दु: खी भी है। छत्तीसगढ़ के किसानों के साथ छलावा किया जबकि छत्तीसगढ़ के संवेदनशील मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपनी घोषणानुसार कृषि ॠण माफ कर दिया वहीं 2500 रुपए में धान खरीदी कर रही है जिसमें भी भाजपानीत मोदी सरकार द्वारा अंडगेबाजी कर रहें हैं जिसके बावजूद संवेदनशील मुख्यमंत्री भूपेश बघेल गढ़बों नवा छत्तीसगढ़ के अनुरूप किसानों को राजीव गांधी न्याय योजना अंतर्गत प्रोत्साहन राशि प्रदान कर रही। किसानों के हित के लिए कई योजनाओं को संचालित किया जा रहा है। लैम्पसों के लोकार्पण अवसर पर शहर जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष राजीव शर्मा ने अपनी बातों को रखते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सरकार की जमकर तारीफ की और इस दौरान भाजपा को आड़े हाथों लेते हुए निशाना साधा। इस दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल,संसदीय सचिव रेखचंद जैन का आभार व्यक्त करते हुए किसानों को इसके लिए बधाई व शुभकामनाएं दी।
यह रहे मौजूद
इस दौरान संयुक्त संचालक बृंझ , जिला सहकारी बैंक के अधिकारी अवधेश जोशी, सहकारिता निरीक्षक रविभूषण राव, एआईसीसी सदस्य शामू कश्यप, महामंत्री अनवर खान, हेमु उपाध्याय,आईटी सेल प्रदेश महासचिव योगेश पानीग्राही, वरिष्ठ कांग्रेसी महादेव नाग,जनपद सदस्य तुलाराम नाग, धनसिंह बघेल, संतोषी सेठिया, इंदिरा राव सरपंच गण महेश्वरी, मनधर, सरिता ब्लाक लैखन बघेल, पदम नाग, पूरन भारद्वाज, अध्यक्ष नीलू राम बघेल,जोन अध्यक्ष सुनील दास, कमल सेठिया, खगपति सेठिया,मनोहर सेठिया, हेमधर सेठिया, रामेश्वर बिसाई, कमलसाय, राजेंद्र त्रिपाठी, लक्ष्मीनाथ भारद्वाज, अप्पा राव, वेंकट राव, मानसिंह ठाकुर ,सोनू राम, बोनोराम, चंद्रभान सिंह, सूर्यनारायण राव, राजेश ,गोंचुराम , माहरु राम, विष्णु पानीग्राही, भोजराज नाग ,किशोर जोशी, सीयाराम नाग, राजू राव सहित अन्य उपस्थित थे।