केंद्र की भाजपा सरकार पर फिर जमकर बरसे विधायक लखेश्वर

0
35
  • सम्मान निधि वापस मांगे जाने पर मोदी सरकार की कर दी खिंचाई
  • चौरासिन माता और गंगादई मातागुड़ी का किया भूमिपूजन

बस्तर क्षेत्रीय विधायक एवं बस्तर क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष लखेश्वर बघेल रविवार को केंद्र सरकार पर जमकर बरसे। किसान सम्मान निधि के नाम पर दी गई रकम को वापस मांगे जाने पर बघेल ने मोदी सरकार की खिंचाई कर डाली। वे कोलचुर में माता गुड़ियों, अहाता और सामुदायिक भवन का भूमिपूजन करने पहुंचे थे, जहां उन्होंने केंद्र सरकार को खूब खरी खोटी सुनाई। बघेल के कोलचुर सिवनागुड़ा पारा पहुंचने पर ग्रामीणों ने जगह- जगह पुष्प वर्षा उनका भव्य स्वागत किया। सर्वप्रथम मातागुड़ी का भूमिपूजन व ग्रामदेवी की पूजा अर्चना कर सुख समृद्धि की कामना की।

बघेल ने कहा कि छत्तीसगढ़ में हमारी सरकार बनने के बाद हमने लोगों को राहत पहुंचाने का काम किया है. हमेशा हमने लोगों के बीच पहुंच परेशानियों से अवगत होने के बाद लोगों से राय लेकर जरूरत की योजनाएं को लागू की हैं। राजीव गांधी किसान न्याय योजना, गोधन न्याय योजना, नरवा गरवा घुरवा बाड़ी योजना, गोठान, बेरोजगारी भत्ता, देवगुड़ी जैसे महत्वपूर्ण योजनाएं हमारी सरकार ने लाकर लोगों को राहत पहुंचाने का काम कियाहै। बघेल ने कोलचुर में कलार समाज के लिए सामुदायिक भवन का भूमिपूजन किया। जिला खनिज संस्थान न्यास योजना से मिडिल स्कूल नदी सागर में 7 लाख की लागत से अहाता निर्माण का बस्तर विधायक लखेश्वर बघेल ने भूमिपूजन किया। बघेल ने भाजपा पर कटाक्ष लगाते हुए कहा कि खरीफ की बोनी के वक्त किसानों को पैसे की सर्वाधिक आवश्यकता होती है। ऐसे समय में किसानों से सम्मान निधि वापस मांगकर मोदी सरकार उन्हें परेशान ही नहीं कर रही, बल्कि उनका अपमान भी कर रही है। केंद्र सरकार पहले किसानों के खाते में पैसे डाल उसे किसान सम्मान निधि का नाम दिया और अब उन्हें अपात्र ठहराते हुए रकम वसूली के लिए नोटिस भेजा जा रहा है। यह भाजपा के दोमुहे चरित्र को दर्शाता है। इस दौरान गणेश बघेल, दिनेश यदु, बैद्यनाथ मौर्य, मानसिंह कवासी, हेमराज बघेल, जितेंद्र तिवारी, तुलसीराम ठाकुर, रूद्रप्रताप यादव, राजेश कुमार, पूरन कश्यप, रमेश, जयदेव बघेल एवं सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्त्ता तथा ग्रामवासी उपस्थित थे।