विशेष ग्रामसभा ने दी शाला संचालन की अनुमती, मध्यान्ह भोजन भी बच्चों को मिलेगा स्वच्छता पर रहे विशेष ध्यान, बिना मास्क के बच्चे न आए स्कूल

0
207

बस्तर ब्लॉक के ग्राम पंचायत महुपालबरई में विशेष ग्राम सभा का आयोजन किया गया । जिसमे सर्वसम्मति से लक्ष्मीधर नायक को ग्राम सभा का अध्यक्ष चुना गया ।ग्राम सभा में उपस्थित शिक्षा विभाग से संकुल समन्वयक एवं मध्यान भोजन नोडल अधिकारी शैलेंद्र तिवारी ने छत्तीसगढ़ शासन के आदेश के तहत 2 अगस्त से शालाओं का संचालन आरंभ हो सके इसको लेकर शाला समिति एवं ग्राम सभा से अनुमति को लेकर दिए गए निर्देशों की जानकारी दी गई ।जिस पर सभी उपस्थित सदस्यों ने सर्वसम्मति से यह प्रस्ताव पारित किया कि प्रतिदिन शाला में दर्ज बच्चों के अनुसार आधे बच्चों को शाला भेजने का प्रस्ताव पारित किया गया। इस अवसर पर सरपंच लक्ष्मण सूर्यवंशी ने कहा कि बताया कि मध्यान भोजन का नियमित संचालन पूरी कोरोना गाइड लाइन का पालन के साथ किया जाए ।इसको लेकर शिक्षा विभाग के अधिकारियों सहित उपस्थित शिक्षकों को दिया। किसी भी स्थिति में सर्दी खांसी से पीड़ित बच्चों को स्कूल में ना आने की सलाह भी उन्होंने दी । सरपँच ने सभी बच्चों को बिना मास्क के शाला में प्रवेश नही मिलेगा इसको लेकर भी अपनी बात रखी व कोटवार को मुनादी करने का निर्देश दिया।

This image has an empty alt attribute; its file name is JHA-3.jpg

ग्राम सभा मे शतप्रतिशत टीकाकरण का प्रस्ताव हुआ पारित

ग्रामीणों के द्वारा कोरोना टीकाकरण को लेकर जो भय बना हुआ है उसको लेकर ग्राम सभा में उपस्थित सदस्यों ने प्रस्ताव पारित किया कि आने वाले समय में पंचायत में कोई भी ग्रामीण कोर्णाक का लगाने से वंचित ना रहे इसको लेकर सभी ने अपनी सहमति दी।
इस अवसर पर सरपंच लक्ष्मण सूर्यवंशी सचिव श्रीमती पूनम नेताम नोडल अधिकारी सुधा श्रीवास्तव, प्रधानाध्यापक बामदेव अस्वनी, प्रिया ठाकुर ,गोमती ठाकुर,शांति बघेल,राधेलाल नागेश, हरि कश्यप, मनोहर सिंह भंवर,मोहन सिंह चौरसिया, महेश लाल महेश्वरी, जितेंद्र सिंह ठाकुर, बेनू राम, धनी राम नेताम ,कोटवार मनचित, शैलेंद्र ठाकुर, गणेश यादव, मोहनी ठाकुर,आंगनवाड़ी कार्यकर्ता प्रेमवती ठाकुर मालती ठाकुर सहित ग्रामीण जन उपस्थित थे।

This image has an empty alt attribute; its file name is MATH1-2.jpg