- ग्रामीणों ने विद्यालय पहुँचकर जड़ा ताला, समर्थन में आये संजय बैज
दल्लीराजहरा – ग्राम जुनवानी में स्थित विद्यालय परिसर में ग्रामीण जनों ने विद्यालय में ताला बंदी कर क्षेत्र के जनपद पंचायत सदस्य संजय बैंस को अवगत कराया की विद्यालय के प्रधानाध्यापक फूलचंद भंडारी द्वारा लगातार विद्यालय परिसर में अनुपस्थित रहा जाता है एवम जब भी विद्यालय परिसर आते है तो वह नशे की हालात में आते है जिससे विद्यालय में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को असहज महसूस होती है। ग्राम जुनवानी के ग्रामीणों की बातो को सुनकर तत्काल जनपद पंचायत सदस्य संजय बैंस मौके पर पहुंच कर ग्रामीण जनों के आंदोलन को समर्थन करते हुए शिक्षा विभाग के अधिकारियों को तुरंत स्कूल पहुंचने का निर्देश दिए। जिसके बाद मौके पर डौन्डी ब्लाक शिक्षा अधिकारी जयसिंह भारद्वाज पहुंचे। ग्रामीणों के तरफ से जनपद सदस्य संजय बैंस चर्चा किए। जिसमे संजय बैस ने बताया कि प्राधानाध्यपक फूलचंद भंडारी स्कूल नही आते है और एक शिक्षक को विभागीय कार्य से बाहर जाना पड़ता है तो स्कूल में कोई भी शिक्षक नही होने से पढ़ाई प्रभावित होता है। हमे ऐसे शिक्षक हमारे ग्राम पर नही चाहिए। हमे तत्काल नए शिक्षक की नियुक्ति चाहिए। यदि नियुक्ति नही होती है तो हमारा आंदोलन जारी रहेगा। ग्रामीणों के आंदोलन एवम संजय बैस के बयान के बाद ब्लाक शिक्षा अधिकारी ने बताया की फुलचंद भंडारी को निलंबित किया जाएगा। और तत्काल ही नए शिक्षक की नियुक्ति कर आपके ग्राम के स्कूल पर भेजा जाएगा। ग्रामीण जनों को आश्वासन मिलने पर आंदोलन समाप्त किया गया।
दो दिन के भीतर नए शिक्षक नही मिलने पर करेंगे आंदोलन – संजय बैस
जनपद पंचायत सदस्य संजय बैंस ने कहा की ग्राम जुनवानी में दो दिन के भीतर में नए शिक्षक नही मिलने पर अभी तालाबंदी किए गए है। यदि दो दिनों के भीतर नए शिक्षक की नियुक्ति नही की गई तो हम चक्का जाम करेंगे। जिसकी पूर्ण जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। ग्रामीण जन संजय बैंस का आभार मान कर कहा की शाला विकास सीमित के अध्यक्ष देवलाल कोर्राम ने बताया की हम अपने बच्चो के भविष्य के प्रति चिंतित है। हम बहुत दिन से प्रशासन को अवगत करा रहे थे। पर हमारी बातों को कोई नहीं सुनता था। आज हमने कुसुमकसा के जनपद सदस्य संजय बैंस को अवगत कराया। हमारी बातों को प्रशासन के पास गंभीरता पूर्वक रखते हुए निराकरण किया गया। मैं शाला प्रबंधन सीमित के तरफ से संजय बैस का आभार मनाता हु। ग्राम के सरपंच घनश्याम गुनेंद्र ने बताया की जनपद सदस्य संजय बैंस दूसरे क्षेत्र के जनपद सदस्य है पर आस पास के सभी समस्याओं का एक ही निराकरण है संजय बैंस। क्षेत्र के लोगो का आवाज बन रहे है,संजय है तो संभव है। इस आंदोलन के समर्थन में समाज सेवक संतोष जैन भाजपा महामंत्री टिकेंद्र साहू मंडल उपाधक्ष्य पुस्पजीत बैंस, पालकगण गोपाल, चुरेन्द्र कुमार,संतराम, तुलसी राम, विनायक, सालिकराम, लीलागर,खिलेश, बीरेंद्र एवम समस्त पालकगण व ग्रामीण उपस्थित थे।