राऊत नृत्य में संसदीय सचिव जैन ने जमाया रंग, जमकर नाचे

0
151
  • यादव समाज के गोपाष्टमी पर्व एवं दीपावली मिलन समारोह में शामिल हुए विधायक रेखचंद जैन
  • समाज के उत्थान में योगदान देने वाले वरिष्ठजनों का हुआ सम्मान

जगदलपुर. विधायक जगदलपुर तथा संसदीय सचिव नगरीय प्रशासन एवं श्रम विभाग रेखचंद जैन बस्तर जिला यादव समाज द्वारा आयोजित गोपाष्टमी पर्व एवं दीपावली मिलन समारोह में शामिल हुए. उन्होंने समाज के लोगों को गोपाष्टमी पर्व एवं दीपावली की शुभकामनाएं दी. जैन ने यदुवंशियों के साथ राऊत नाचा में गजब का समा बांधा. वे काफी देर तक झूम – झूमकर नाचते रहे. इस दौरान समाज के उत्थान में योगदान देने वाले यादव समाज के वरिष्ठजनों का सम्मान भी किया गया.


कार्यक्रम को संबोधित करते हुए रेखचंद जैन ने कहा कि बस्तर के विकास में यादव समाज का अहम योगदान रहा है. भगवान श्रीकृष्ण के जीवन आदर्शों का यादव समाज ही नहीं, अपितु संपूर्ण विश्व पालन कर रहा है. उन्होंने कहा कि यादव समाज के लोग मेरे पारिवारिक सदस्य जैसे हैं. समाज के उत्थान एवं विकास के लिए जब भी, जहां भी आवश्यकता होगी, मैं आपके साथ खड़ा मिलूंगा.


कार्यक्रम में विधायक एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन, यादव समाज के अध्यक्ष बलराम यादव, उपाध्यक्ष चैन सिंह यादव, कोषाध्यक्ष रघुवंश यादव, युवा मंच अध्यक्ष रोहित यादव, नगर अध्यक्ष विक्की यादव, उपाध्यक्ष संतोष यादव, महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष सरिता यादव, नगर सचिव रीता यादव, नगर अध्यक्ष महिला अनिता यादव, कमल राम यादव, धीरेंद्र यादव, बिहारी लाल ग्वाल, खेम शंकर यादव, संगीता यादव, शीतल यादव, उषा यादव, विवेका यादव, शारदा यादव, तरुणा यादव, वरिष्ठ शोभाराम यादव, कमल यादव, कृष्णा यादव विजयपाल यादव, मोहनलाल यादव शहर जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री गौरनाथ नाग, हेमू उपाध्याय, पार्षद सूर्या पाणी, पत्रकार संतोष सिंह, विधि विभाग के जिलाध्यक्ष अवधेश झा, इंटक कांग्रेस के प्रदेश महासचिव विजय सिंह, जिलाध्यक्ष कुलदीप सिंह भदौरिया, उप सरपंच मावलीपदर मानसिंग ठाकुर, युवा कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष सोनारू नाग समेत बड़ी संख्या में समाज के लोग उपस्थित थे.
भवन के लिए राशि की मंजूरी
संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने यादव समाज के सामुदायिक भवन निर्माण के लिए राशि की स्वीकृति प्रदान की. राशि स्वीकृत होने पर यादव समाज द्वारा विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन का आभार व्यक्त किया गया. समाज के पदाधिकारियों ने कहा कि राशि की मंजूरी मिलने से समाज का अपना भवन जल्द बन जाएगा. भवन उपलब्ध हो जाने पर सामाजिक और पारिवारिक कार्यक्रमों के आयोजन में बड़ी सहूलियत होगी.