देर रात चुनाव घोषित, आनन-फानन में स्थगित संदर्भ :- बस्तर जिला पत्रकार संघ चुनाव मामला

0
307

जगदलपुर।बस्तर जिला पत्रकार संघ चुनाव मामला फिर एक बार विवादों के घेरे में आ गया है। 17 मार्च को चुनाव कराने की घोषणा के बाद आनन-फानन में चुनाव को स्थगित किए जाने के बाद फिर वर्तमान कार्यकारिणी संदेह के घेरे में आ गई है। दबी जुबान में पत्रकार कई तरह के आरोप इस संगठन पर लगा रहे हैं और कोई खुलकर अपनी बातें नहीं कर पा रहा है।
जिला पत्रकार संघ चुनाव के लिए पूरा कार्यक्रम घोषित कर दिया गया था और 4 मार्च को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन करना था किंतु मतदाता सूची प्रकाशन करने के बजाए बस्तर जिला पत्रकार संघ के अध्यक्ष करीमुद्दीन ने अपरिहार्य कारणों से चुनाव स्थगित होने की सूचना जारी कि थी जबकि किसी भी संस्था की बायलॉज के अनुसार चुनाव घोषणा होने के बाद निरस्त करने का अधिकार सिर्फ चुनाव अधिकारी को रहता है। पत्रकार जैसी बुद्धिजीवी संस्थान में इस प्रकार की घपलेबाजी को लेकर पत्रकारों में तरह-तरह की चर्चाओं का बाजार गर्म है।