ईतवारी बाजार में मल्टीलेवल पार्किंग व दुकानों का निर्माण कार्यों का किया गया निरीक्षण

0
164


संसदीय सचिव, महापौर, कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने शहर के विकास कार्यो का लिया जायजा


जगदलपुर 06 मार्च 2021/ जिला मुख्यालय जगदलपुर शहर के विकास कार्यो का निरीक्षण करने शनिवार को संसदीय सचिव व विधायक श्री रेखचंद जैन, महापौर श्रीमती सफीरा साहू, निगम अध्यक्ष श्रीमती कविता साहू, कलेक्टर श्री रजत बंसल, पुलिस अधीक्षक श्री दीपक झा ने साईकिल में दौराकर शहर मे चल रहे विकास कार्यो का निरीक्षण किया। सर्वप्रथम मुक्तिधाम का निरीक्षण कर वहाँ की व्यवस्था को दूरस्त करने के साथ मुक्तिधाम परिसर में पानी की व्यवस्था, लाईट की व्यवस्था, व अन्य व्यवस्था को दूरस्त करने का निर्देश दिए। साथ ही इलेक्ट्रिक शव दाह गृह बनाने का स्थल चयन किया गया। दलपत सागर के सौदर्यीकरण कार्यो का निरीक्षण कर उसमे चल रहे कार्यो पर विधायक महापौर कलेक्टर ने विस्तार से चर्चा कर चल रहे कार्यो में तेजी लाते तय सीमा मे पूरा करने का निर्देश दिए। इस अवसर पर एसडीएम जीआर मरकाम ,आयुक्त श्री प्रेम कुमार पटेल, कार्यपालन अभियंता पीडब्लूडी राजीव बतरा, एके दत्ता, आरटीओ श्री कौशल व संबधित अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।

इसके पश्चात विधायक, महापौर, कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने ईतवारी बाजार में मल्टीलेवल पार्किंग व दुकानों का निर्माण कार्य का निरीक्षण किए और निर्माण कार्य में योजनानुसार समय-सीमा तथा तेजी से कार्य पूर्ण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। ज्ञात हो कि शहर के मुख्य बाजार के समीप बढ़ते यातायात दबाव के कारण ईतवारी बाजार में मल्टीलेवल पार्किंग का निर्माण किया जा रहा है। साथ ही पार्किंग स्थल पर दुकानों का भी निर्माण कराया जाना है। साथ ही विधायक, महापौर और कलेक्टर ने नया बस स्टैंड परिसर का निरीक्षण कर बेतरतीब खडे वाहनों को हटाने का कलेक्टर ने निर्देश दिया। बस स्टैंड में तय सीमा में बसे आकर बस स्टैंड में खड़ी हो, मनमाने ढंग से बसे परिसर में खड़ी नही हो इसके लिए बस संचालकों, आरटीओ के अधिकारी और यातायात पुलिस को निर्देशित किए। साथ ही बस स्टैंड परिसर के अन्य कार्ययोजना के संबंध मे निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिए। इसके अलावा 36 क्वाटर स्थल का एवं नेहरू मंच के सौदर्यीकरण का भी निरीक्षण किया।