देवड़ा मंदिर तक जाने का नया पक्का मार्ग तैयार
भगवान झाडेश्र्वर में आस्था रखने वाले लाखों लोगों के लिए अब सुगम होगा राह
विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन खुद हैं भगवान झाडेश्र्वर के भक्त
टिकरीपदर से देवड़ा तक पक्की सड़क के निर्माण से यहां स्थित प्राचीन शिव मंदिर में दर्शन के लिए जाने वाले भक्तों की राह आसान हुई है । यहां धनपुंजी से तिरिया जाने वाले मार्ग में टिकरीपदर से देवड़ा तक लोक निर्माण विभाग द्वारा 4 करोड़ 65 लाख रूपए की लागत से साढे़ चार किलोमीटर पक्की सड़क पुल-पुलिया सहित बनाई गई है । मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा 21 जून को आयोजित वीडियों काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उक्त सड़क मार्ग का लोकार्पण किया गया है |
उल्लेखीय है कि छत्तीसगढ़ और ओड़ीसा की सीमा पर बसे देवड़ा में घने वनों के बीच शिव का मंदिर है, जिसे झाड़ेश्वर महादेव के नाम से जाना जाता है। यहां मंदिर में स्वयं उपजित शिवलिंग है, जिसके दर्शन के लिए छत्तीसगढ़ के भक्त भी बड़ी संख्या में पहुंचते हैं |
क्षेत्र के नागरिकों सहित शिव भक्तों ने विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन का आभार व्यक्त किया |