प्रदेश भर के युवा कांग्रेसी जूटे बस्तर में किया पूर्व के कार्यों का मंथन बनाई भविष्य की कार्ययोजना

0
136

राहुल गांधी को कांग्रेस पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाने का प्रस्ताव या पास

युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष बी वी श्रीनिवास भी विडियो कान्फ्रेन्सिंग के माध्यम से जुड़े बैठक में

राजीव गांधी मितान क्लब की घोषणा के लिए युवा कांग्रेस ने मुख्यमंत्री भुपेश बघेल जी का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए प्रस्ताव पारित किया |

बस्तर संभाग मुख्यालय जगदलपुर के राजीव भवन में युवा कांग्रेस प्रदेश स्तर के नेताओं की बैठक हुई संपन्न,बैठक में मुख्य रूप से पीसीसी चीफ मोहन मरकाम ने भी शिरकर की, युवा कांग्रेस के इस महत्वपूर्ण बैठक में कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की गई पूर्व में किए गए कार्यों की समीक्षा की गयी। प्रदेश पदाधिकारियों एवं जिला अध्यक्षों को प्रदेश द्वारा बनाई गई नई कार्य योजना को विस्तार से समझाया गया और उस पर अमल करते हुए कार्य करने का आदेश भी दिया गया। साथ ही साथ इस महत्वपूर्ण बैठक में कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी को कांग्रेस पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष नियुक्त करने के लिए प्रस्ताव लाया गया जिसे सर्वसम्मति से यूथ कांग्रेस के सभी पदाधिकारियों ने पारित किया।

जगदलपुर के स्थानीय राजीव भवन में आयोजित युवा कांग्रेस की प्रदेश स्तरीय बैठक में सर्वप्रथम झंडारोहण किया गया जिसके बाद बैठक आरंभ हुई राष्ट्रीय अध्यक्ष बी वी श्रीनिवास भी विडियो कानफ़्रेंस के ज़रिए संबोधित करते हुए छत्तीसगढ़ युवा कांग्रेस के कार्यों को सराहा और आगामी आने वाले 2023 व 2024 चुनाव के जीत और मज़बूती के लिए कार्य करने के लिए प्रेरित किया।बैठक को संबोधित करते हुए युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव एवं छत्तीसगढ़ प्रभारी संतोष कोल्कोंडा ने कहा संगठन में अनुशासन बेहद जरूरी है यह अनुशासन ही है जिसने हमें छत्तीसगढ़ में भारी बहुमत से जीत दिलाई है इसलिए संगठन में अनुशासन को निरंतर बनाए रखने का कार्य बेहद जरूरी है, वही सह प्रभारी राष्ट्रीय सचिव एकता ठाकुर ने युवा कांग्रेसियों को देशभर में चल रहे विभिन्न संगठनात्मक कार्यक्रमों के बारे में बताया एवं उन कार्यक्रमों को छत्तीसगढ़ में भी जारी करने एवं सफल क्रियान्वयन के लिए कहा, बैठक को संबोधित करते हुए युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष पूर्णचंद्र कोको पाढी ने युवाओं के अंदर जोश भरते हुए अपने जिला अध्यक्षों के कार्यों को सराहा उन्हें हर तरह की चुनौतियों के लिए तैयार रहने को कहा, राष्ट्रीय स्तर से एवं प्रदेश स्तर से बनाए जाने वाले हर कार्यक्रमों में ज्यादा से ज्यादा संख्या में युवाओं को जोड़ते हुए आयोजनों को सफल बनाने के लिए आदेशित किया एवं 2023 के चुनाव को देखते हुए कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की तथा पूर्व में किए गए कार्यों की समीक्षा करते हुए नई कार्ययोजनाओं को जारी किया।एवं राजीव गांधी मितान क्लब की घोषणा के लिए छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भुपेश बघेल का आभार व्यक्त किया एवं धन्यवाद प्रस्ताव पारित किया गया।पीसीसी चीफ मोहन मरकाम ने बैठक को संबोधित करते हुए युवा कांग्रेस के जज्बे को सलाम करते हुए युवक कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष पूर्णचंद कोको पाढी की पीठ थपथपाई और कहा की युवा कांग्रेस पार्टी की रीढ़ की हड्डी है आज छत्तीसगढ़ में पूर्ण बहुमत के साथ कांग्रेस की जो सरकार बनी है उसमें युवा कांग्रेस का सबसे बड़ा योगदान रहा है, युवा कांग्रेसियों की जिम्मेदारी अब और ज्यादा बढ़ जाती है क्योंकि अब छत्तीसगढ़ में हमारी सरकार है पिछले चुनाव तक हमने सवाल किए थे आगामी चुनाव में हमसे सवाल किए जाएंगे इसलिए हमें अभी से कमर कसते हुए छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी के द्वारा लाए जाने वाली सभी सरकारी योजनाओं की जानकारी एवं उन योजनाओं का लाभ हमें अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने का कार्य करना है, इस कार्य को सिर्फ और सिर्फ युवा कांग्रेसी ही अंजाम तक पहुंचा सकते हैं मोहन मरकाम ने युवक कांग्रेसियों से कहा कि आप लोगों का कार्य सराहनीय है आप लोगों की ऊर्जा से पार्टी को ऊर्जा मिलती है बैठक में जगदलपुर विधायक रेखचंद जैन शहर जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष राजीव शर्मा ग्रामीण जिला अध्यक्ष बलराम मौर्य महापौर सफीरा साहू सभापति कविता साहू एवं पांच बार के पार्षद यशवर्धन राव ने भी संबोधित किया एवं युवाओं में उत्साह का संचार फैलाया बैठक का संचालन युवा कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री एवं बस्तर जिला प्रभारी अशरफ हुसैन ने किया।

विदित हो कि छत्तीसगढ़ में सरकार बनाने का रास्ता या सत्ता की चाबी बस्तर को माना जाता है और पिछले चुनाव में 12 की 12 सीटें जीत कर कांग्रेस ने भारतीय जनता पार्टी का सूपड़ा साफ कर दिया है इसलिए यह महत्वपूर्ण हो जाता है कि बस्तर में कहीं से भी कोई चूक ना हो और आगामी चुनाव में पुनः 12 की 12 सीटें कांग्रेस के खाते में जाए इस नजरिए से भी यह बैठक महत्वपूर्ण मानी जा रही है।बैठक उपरांत पीसीसी चीफ मोहन मरकाम एवं युवा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष पूर्णचंद कोको पाढी ने मीडिया से रुबरु होते हुए प्रेस वार्ता को संबोधित किया।

प्रदेश स्तरीय युवा कांग्रेस की बैठक में मुख्य रूप से राष्ट्रीय राष्ट्रीय महासचिव दीपक मिश्रा,राष्ट्रीय सचिव मोहम्मद शाहिद,राष्ट्रीय सह सचिव कुलीशा मिश्रा,राष्ट्रीय प्रवक्ता सुबोध हरितवाल,राष्ट्रीय प्रवक्ता संजीव शुक्ला,युवा कांग्रेस के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र गंगोत्री,प्रदेश महासचिव अनुपम फिलिप,प्रदेश महासचिव सुशील मौर्य,प्रदेश महासचिव दुर्गेश राय,प्रदेश सचिव जावेद खान,प्रदेश सचिव कमलेश कारम,प्रदेश सचिव विक्रांत सिंह,प्रदेश सह सचिव जाहिद खान,बस्तर जिला अध्यक्ष जीशान कुरैशी, सोशल मीडिया प्रभारी अनुराग महतो सहिंत बड़ी संख्या में पदाधिकारी उपस्थित थे।