अखिल भारतीय कांग्रेस सेवा दल के राष्ट्रीय सचिव व छत्तीसगढ़ प्रभारी प्रताप नारायण मिश्र जी प्रदेश कांग्रेस सेवा दल के अध्यक्ष अरुण ताम्रकार जी प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष संतोष पांडेय जी का बस्तर संभाग दौरे के तहत बस्तर जिला आगमन हुआ बस्तर की सीमा में जिला महिला संगठक तंतिपा कश्यप के नेतृत्व में बस्तर नगर पंचायत में भव्य स्वागत किया गया |
जगदलपुर शहर के प्रवेश द्वार में संभागीय सम्मेलन के संयोजक उपेंद्र बांधे के नेतृत्व में सेवादल के साथियों ने प्रताप नारायण मिश्रा जी अरुण ताम्रकार जी संतोष पांडेय जी का व प्रदेश पदाधिकारियों का भव्य स्वागत किया |
रात्रि विश्राम के पश्चात प्रातः सेवादल नेताओं का काफिला दंतेवाड़ा की ओर प्रस्थान किया दंतेवाड़ा पहुंचने पर जिला मुख्य संगठक मुकुंद ठाकुर जिला महिला संगठन सरस्वती नाग व यंग ब्रिगेड के संयोजक विक्की दंतेवाड़ा जिला प्रभारी अनीस अशरफी के नेतृत्व में भव्य स्वागत किया गया दंतेवाड़ा में मां दंतेश्वरी के दर्शन कर पूजा अर्चना की गई एवं प्रदेश की सुख समृद्धि का आशीर्वाद मांगा गया |
स्थानीय सर्किट हाउस में कार्यकर्ताओं से परिचय प्राप्त किया गया तथा आगामी कार्यक्रमों की जानकारी दी गई दंतेवाड़ा से से प्रस्थान कर जगदलपुर के कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन पहुंचे जहां पर शहर मुख्य संगठक पूरण ठाकुर के नेतृत्व में स्वागत किया गया तत्पश्चात संभाग स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन में शिरकत की |
सम्मेलन का शुभारंभ वंदे मातरम गीत राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के छाया चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन किया कर किया गया |
संभाग स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन में विशेष अतिथि के रुप में रेखचंद जैन जी संसदीय सचिव छत्तीसगढ़ शासन ने संबोधित करते हुए सेवादल संगठन को कांग्रेस पार्टी में अहम हिस्सा बताते हुए छत्तीसगढ़ सरकार की योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने की बात कही शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजीव शर्मा जी ने सेवादल के कार्यों की तारीफ करते हुए अनुशासित संगठन बताया |
इस अवसर पर अखिल भारतीय कांग्रेस सेवा दल के राष्ट्रीय सचिव पर छत्तीसगढ़ प्रभारी प्रताप नारायण मिश्र जी ने बस्तर संभाग के दौरे को सफल बताते हुए सेवादल कार्यकर्ताओं में ऊर्जा का संचार किया मिश्रा जी ने राष्ट्र निर्माण संगठन निर्माण के क्षेत्र में सेवादल कार्यकर्ताओं को और अधिक परिश्रम करने व प्रशिक्षण कार्यक्रम पर जोर दिया छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस सेवादल के प्रदेश अध्यक्ष अरुण ताम्रकार जी ने सेवादल के संगठनात्मक ढांचा पर चर्चा करते हुए बूथ स्तर पर सेवादल संगठन तैयार करने की बात कही ताम्रकार जी ने केंद्र की भाजपा सरकार की विफलताओं को जन जन तक पहुंचाने के लिए सेवादल कार्यकर्ताओं का आह्वान किया छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस सेवादल के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष संतोष पांडे जी ने आगामी संगठनात्मक कार्यों के बारे में बताया |
इस सम्मेलन को प्रदेश महासचिव संभागीय प्रभारी प्रदीप ताम्रकार महासचिव संगठन राजेश प्रसाद गुप्ता जोनल कोऑर्डिनेटर उत्तर मेहता प्रदेश महिला संगठन श्रीमती मंजू लता आनंद स्टेट कम्युनिकेशन कोऑर्डिनेटर प्रियंका श्रीवास्तव ने संबोधित किया स्वागत संबोधन वह आभार प्रदर्शन संभागीय कार्यक्रम संयोजक उपेंद्र बांधे ने किया कार्यक्रम का संचालन प्रदेश के कार्यकारी अध्यक्ष संतोष पांडेय ने किया सम्मेलन में संभाग के सभी जिला अध्यक्ष महिला अध्यक्ष यंग ब्रिगेड अध्यक्ष जिला कम्युनिकेशन कोऑर्डिनेटर अपने-अपने जिलों की रिपोर्ट पेश की कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ किया गया इस अवसर पर प्रदेश सचिव बस्तर जिला प्रभारी अनिल सिंह बस्तर ग्रामीण वेणुगोपाल प्रदेश सचिव अनीश अशरफी वह जिला बस्तर के ग्रामीण अध्यक्ष संतोष दास जी जिला दंतेवाड़ा अध्यक्ष मुकुंद ठाकुर जी दंतेवाड़ा महिला अध्यक्ष सरस्वती नाग जी जिला सुकमा अध्यक्ष मुकेश ठाकुर जी अजय श्रीवास जी जिला बीजापुर से मो. अनिफ अंसारी व पदाधिकारी जिला कोंडागाँव अध्यक्ष यम डी बघेल जी जिला नरायणपुर अध्यक्ष सनवा पोटाई जी जिला कांकेर रमेश गौतम जी यंगब्रीगेड जिला बस्तर अध्यक्ष सुखराम नाग जी ग्रामीण अध्यक्ष यंगब्रीगेड राजेंद्र मानीकपुरी जी महिला ग्रामीण अध्यक्ष तंतीपा कशयप जी जिला सचिव रामदास बघेल जी सचिव पुरण दास जी सचिव ललीत जी सचिव माथेस जी ,जिला महासचिव मीतर नाथ जी जिला महिला कोषाध्यक्ष दीनमनी जी जिला महिला सचिव मेरी नाग जी सारन दास, कमली,तारा बजरंगी, और भारी संख्या मे सदस्य उपस्थित रहे